अपडेटेड 26 January 2026 at 21:10 IST
पहले घसीटा, फिर सड़क पर कुटाई, तब भी स्कूल जाने को तैयार नहीं हुआ बेटा, तो मां ने किया कुछ ऐसा; VIDEO हो गया VIRAL
Viral Video में एक बच्चा स्कूल जाने से बचने के लिए सड़क पर ड्रामा करता नजर आ रहा है, लेकिन मां भी हार नहीं मानती। इस वीडियो को देख कई लोगों को अपने बचपन की याद आ गई।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: स्कूल जाने में कई बच्चों कतराते हैं। अक्सर देखने मिलता है कि कुछ बच्चे स्कूल जाने से बचने के लिए तरह-तरह के नाटक करते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे को स्कूल बंक करने के लिए पूरी ताकत लगाते देखा जा सकता है, लेकिन उसकी मां भी कम नहीं- वो हार नहीं मानती। वो उसे कुछ इस तरह स्कूल छोड़कर आती हैं कि इस वीडियो ने सबको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। वहीं, कुछ लोगों को इसे देख अपने बचपन की भी याद आने लगी।
स्कूल जाने से बचने के लिए बच्चे का नाटक
41 सेकेंड के इस वीडियो में देखने मिल रहा है कि बच्चा स्कूल जाने से बचने की पूरी कोशिश कर रहा होता है। वो सड़क पर लेट जाता है। इस दौरान मां उसका बैग थामे स्कूल भेजने की कोशिश कर रही है। वो उसे पहले तो घसीटती है, लेकिन लड़का नहीं मानता और वो रोना-धोना शुरू कर देता है। इसके बाद महिला सड़क पर ही बच्चे की कुटाई शुरू कर देती है।
मां ने अपनाया देसी तरीका
वीडियो में आगे देखने मिल रहा है जब तब भी बच्चा स्कूल जाने को तैयार नहीं होता, तो महिला छोटे बच्चे को उसका बैग पकड़ाती है और बच्चे टांग कर ले जाती है। वायरल वीडियो को देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही। कई लोग इस पर मजेदार रिएक्शन देते नजर आए।
वायरल वीडियो को X पर @Mariyam_MBD नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "मां चाहें खुद अनपढ़ हो, लेकिन बच्चों को हमेशा पढ़ाना चाहती हैं।"
Advertisement
VIRAL VIDEO पर रिएक्शंस की आई बाढ़
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख कई लोग महिला की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "वह अनपढ़ है लेकिन शिक्षा की कीमत जानती है, इसलिए अपने बेटे को पढ़ा-लिखाकर कुछ बनाने की कोशिश कर रही है।" दूसरे ने कहा, "जीवन की पहली असली गुरु तो मां ही है कोटि कोटि नमन मां को।"
अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "बचपन की यादें ताजा कर दी आपने।" एक और यूजर ने कहा, "ऐसे ही हमारी मां भी हमें स्कूल ले जाती थीं। आज समझ आया कि मां ऐसा क्यों करती थीं।"
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 26 January 2026 at 21:10 IST