अपडेटेड 18 December 2025 at 20:55 IST
Viral Video: सूखी रोटी पर चीनी के कुछ दानें... मासूम का टिफिन देख टीचर ने किया कुछ ऐसा; खिल उठी पूरी क्लास, दिल छू लेगा वीडियो
एक मासूम बच्चा अपने टिफिन में सूखी रोटी और चीनी लेकर आता है। टीचर जब बच्चे का टिफिन देखती है तो बच्चे का हौसला बढ़ाने के लिए तालियां बजवाती है। देखें वीडियो को क्यों लाखों लोगों ने इतना पसंद किया?
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Roti Cheeni Tiffin Viral Video: एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक मासूम बच्चा स्कूल टिफिन में सूखी रोटी और चीनी लेकर आता है। जहां आजकल प्राइवेट स्कूलों में बच्चे एक से बढ़कर एक स्वाद खाना टिफिन में लेकर आते हैं वहीं, वीडियो में दिखाया गया छोटा सा बच्चा मासूमियत से अपने छोटे-छोटे हाथों से कपड़े में बंद रोटी निकालता है, एक बड़ी सी रोटी और उस पर रखे चीनी के कुछ दानें...
ये एक सच्चाई है जो अक्सर देखने को मिलती है कुछ बच्चे संपन्न परिवार से होते हैं लेकिन कुछ बच्चे गरीब परिवार से भी होते हैं। ऐसे में टिफिन में इस तरह अलग अलग खाना देखने को मिल सकता है। लेकिन इस वीडियो की सबसे खूबसूरत बात यह है कि जब क्लास टीचर ने बच्चे का टिफिन देखा, तो वो मुस्कुराने लगी, बच्चा मायूस न हो इसलिए वह पूरी क्लास से उसके लिए तालियां बजवाती हैं। जिसके बाद यह वीडियो काफी वायरल हो गया। क्योंकि कई लोगों को ये वीडियो काफी भावुक लगा और टीचर ने जिस तरह बच्चे का हौसला बढ़ाया वह काबिले तारीफ है।
टीचर ने कैसे बढ़ाया बच्चे का हौसला?
वीडियो में दिखता है कि बच्चे के टिफिन में एक बड़ी रोटी है, जिस पर थोड़ी सी चीनी डाली गई है। टीचर बच्चे से प्यार से टिफिन खुलवाती हैं और देखते ही कहती हैं, 'माशाअल्लाह, क्या बात है' फिर वे पूरी क्लास से पूछती हैं- 'कल कौन-कौन रोटी और चीनी लेकर आएगा?' बच्चे खुशी-खुशी हाथ उठाते हैं और हामी भरते हैं। इस तरह टीचर ने बच्चे का हौसला बढ़ती है।
बच्चे की मुस्कान ने दिल पिघला दिया…
टीचर ने क्लास को यह संदेश दिया कि खाने की सादगी या घर की स्थिति से किसी को छोटा-बड़ा नहीं आंका जाना चाहिए। वहीं, वीडियो देखने वालों ने टीचर की प्रशंसा भी की है। एक यूजर ने लिखा- 'इस टीचर को बहुत सारा प्यार और सम्मान।' दूसरे ने कहा, 'बच्चे की मुस्कान ने दिल पिघला दिया।' कई लोगों ने इसे सच्ची शिक्षा का उदाहरण बताया, जो किताबी ज्ञान से कहीं आगे है।
Advertisement
किसी का महंगा टिफिन, किसी के लिए रोटी-चीनी ही स्वाद
यह वीडियो भावुक इसलिए है क्योंकि समाज में मौजूद आर्थिक असमानता अक्सर देखी जाती है। एक तरफ कुछ बच्चे महंगे टिफिन लेकर आते हैं, तो दूसरी तरफ कुछ के लिए रोटी-चीनी ही बड़ा स्वाद होता है। लेकिन टीचर का व्यवहार बताता है कि स्कूल में सभी बच्चों को बराबर का सम्मान मिलना चाहिए। ऐसे वीडियो हमें याद दिलाते हैं कि छोटी-छोटी कोशिशों से हम बच्चों के मन में आत्मविश्वास जगा सकते हैं। टीचर की यह पहल वाकई तारीफ के काबिल है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 18 December 2025 at 20:55 IST