अपडेटेड 31 July 2025 at 08:34 IST

चोटी, आंखों में काजल और होंठों पर... शादी में दूल्हे का ऐसा मेकअप, अतरंगी स्टाइल देख हक्का-बक्का रह गए लोग; VIDEO VIRAL

इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़के ने अपने अतरंगी अंदाज से पूरी लाइमलाइट लूट ली। उसका मेकअप देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ क्लिप्स जहां इमोशनल कर देते हैं तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर हैरानी-परेशानी भी होती है। कभी-कभार कैमरे में कुछ ऐसे वाकये भी कैद हो जाते हैं जो सच हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं। हाल ही में शादी समारोह से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे का मेकअप देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया।

वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हे ने जिस तरह से मेकअप कर रखा था उसने पूरी लाइमलाइट चुरा ली। मेकअप के नाम पर दूल्हे के चेहरे पर ऐसा अंतरंगी मेकओवर देखने को मिला कि हर कोई निहारता रह गया।

बालों की चोटी, आंखों में काजल और होंठों पर लिपस्टिक…

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों की तरह दूल्हे के बालों की चोटी बनाई हुई थी। उसके माथे और गाल पर काला टीका लगाया गया है। बिल्कुल वैसा ही जैसा बचपन में मां अपने नन्हे बच्चों को लगाती है। होंठों पर लिपस्टिक और गालों पर कुछ और विचित्र चित्रण किया गया है। लेकिन दूल्हा अच्छे खासे सूट बूट नजर आया। साथ ही गले में नोटों की माला पहनी हुई थी। मांग में ऑरेंज कलर का टीका या फिर सिंदूर सा लगा नजर आ रहा है। हालांकि चेहरा देख ऐसा लग रहा है जैसे जानबूझकर उसे इस तरह का हास्यास्पद लुक दिया गया हो।

बैकग्राउंड में बजे गाने ने नजारे को बनाया मजेदार

वीडियो में आगे दिखाई दिया की दूल्हा बेहद सीरियस हो कर बैठा है। तभी आस-पास से हंसने की आवाज सुनाई दी, जिसे सुन दूल्हा भी हंसने लगा। वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में 'ए सनम तेरी आंख कटीली' गाना बज रहा है। गाने ने इस पूरे नजारे को मजाकिया बना दिया। कुल मिलाकर इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है।

Advertisement

वीडियो पर लोग यूं ले रहे मजे

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पवन मौर्य नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिस पर लोग बढ़-चढ़कर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कितना हंसू यार।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बच्चा चोर।' एक और यूजर ने लिखा, 'नागपंचमी को नागू भाई अपने असली रूप में आ गए।' एक यूजर ने पूछा, 'पर ये हादसा हुआ कैसे?'

यह भी पढ़ें: Viral Video: जब लड़की ने की बहन की तरफदारी, 'वाह-वाह राम जी' गाने पर कुछ यूं किया डांस; फिदा हो गया जीजा

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 31 July 2025 at 08:34 IST