अपडेटेड 30 July 2025 at 11:18 IST
Viral Video: जब लड़की ने की बहन की तरफदारी, 'वाह-वाह राम जी' गाने पर कुछ यूं किया डांस; फिदा हो गया जीजा
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने अपनी बहन और जीजू के लिए ऐसी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी कि देखते ही देखते वायरल हो गई।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में शादी से जुड़े वीडियो अक्सर ही छाए रहते हैं। कभी दूल्हा-दुल्हन का अंदाज तो कभी किसी का अनोखा डांस पूरी लाइमलाइट चुरा लेता है। इन दिनों एक साली वायरल हुई है जिसने अपनी बहन और जीजू के लिए इतनी खास परफॉर्मेंस दी कि उनका दिन बन गया।
इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में एक साली की मुराद पूरी होती दिखी जो उसने अपनी बहन की शादी के लिए की थी। उसने कपल को ऐसा फील कराया कि सिर्फ दुल्हन ही नहीं, बल्कि दूल्हा भी निहारता रह गया।
लड़की ने दी ऐसी धमाकेदार परफॉर्मेंस
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपनी बहन और जीजू के लिए स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देती है। इस दौरान उसके बगल में दूल्हा-दुल्हन खड़े थे। लड़की ने 'वाह-वाह राम जी' गाने पर ऐसा धांसू डांस किया कि उसका जीजा मुरीद हो गया। वहीं लड़की की बहन के चेहरे पर बरकरार मुस्कान उसकी खुशी बयां कर रही है। वहीं वीडियो के अंत में दूल्हे का डांस किसी ट्रीट से कम नहीं है।
दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल
इस दिल छू लेने वाली वीडियो को यशिता सोनी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है जो कि खूब वायरल हो गया। इसके कैप्शन में लिखा है, 'जीजी के 32 सोमवार का फल।' वीडियो पर लिखा है, 'जब आपने इस मोमेंट का बचपन से इंतजार किया हो।'
Advertisement
लोगों ने बाधें तारीफों के पुल
इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में लोग बढ़-चढ़कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों ने लड़की के डांस और दूल्हा-दुल्हन की तारीफों के पुल बांध दिए।
यह भी पढ़ें: विदेशी लड़की ने जब पहली बार चखी भिंडी, खाने के बाद दिया ऐसा एक्सप्रेशन; वायरल हो गया VIDEO
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 30 July 2025 at 11:18 IST