अपडेटेड 31 July 2025 at 10:43 IST
Bihar Viral Love Story: जमुई में नाबालिग लड़की ने प्रेमी संग रचाई शादी, फर्राटेदार इंग्लिश में VIDEO बनाकर घरवालों को धमकाया
एक नाबालिग लड़की अपने प्रेमी के प्यार में इस कदर पागल हुई कि उसने भागकर उसके साथ मंदिर में शादी रचा ली।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Bihar: बिहार के जमुई में एक नाबालिग लड़की अपने प्रेमी के प्यार में इस कदर पागल हुई कि उसने भागकर उसके साथ मंदिर में शादी रचा ली। इसके बाद उसने फर्राटेदार अंग्रेजी में वीडियो जारी कर घरवालों को धमकाया।
नाबालिग लड़की ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी किया है जिसमें वो स्पष्ट रूप से कह रही है कि अगर उसे या उसके प्रेमी को कुछ भी हुआ तो इसके लिए दोनों का परिवार जिम्मेदार होगा।
वीडियो में क्या बोली लड़की?
वीडियो में लड़की अपने परिवार को धमकाते हुए दुनिया के सामने कबूल करती है कि उसने प्रेमी से अपनी मर्जी के साथ शादी रचा ली है। लड़की ने वीडियो में कहा, ‘मेरा नाम निकिता कुमारी है और मेरे पिता का नाम पिंटू पासवान है। 7 जुलाई 2025 को मेरी शादी सीता राम मांझी के बेटे राजीव कुमार से हुई। मेरे और राजीव कुमार के अलावा, कोई अन्य व्यक्ति इसमें शामिल नहीं है। केवल मैं और राजीव ही जिम्मेदार हैं। मैं अपने पति राजीव के साथ बहुत खुश और स्वस्थ हूं। अगर मेरे पति राजीव के घर पर कुछ भी हुआ, तो मेरा परिवार निश्चित रूप से इसके लिए जिम्मेदार होगा।’
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जमुई नगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 17 साल की लड़की का पिछले दो सालों से लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनबेरिया निवासी राजीव कुमार नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने हाल ही में किसी मंदिर में शादी रचाई और इंस्टा पर वीडियो अपलोड कर इसका ऐलान कर दिया।
Advertisement
लड़की की मां ने केस दर्ज कराया
अब लड़की की मां ने मामले में नगर थाना में नाबालिग बेटी के अपहरण का केस दर्ज कराया है। पुलिस को दिए आवेदन में मां ने कहा कि उसकी बेटी सात जुलाई को ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। जांच-पड़ताल में पता चला कि राजीव कुमार नाम का युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया।
'आपराधिक प्रवृत्ति का युवक'
इतना ही नहीं, मां ने यह भी आरोप लगाया कि राजीव एक आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है। उसके खिलाफ बरहट थाने में मामला भी दर्ज है। मां का कहना है कि बेटी ने राजीव के बहकावे में आकर इंटरनेट पर वीडियो पोस्ट किया। वह अभी नाबालिग है। ऐसे में डर है कि आरोपी राजीव कहीं उसे जान से न मार डाले।
Advertisement
लड़की की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं एसडीपीओ सतीश सुमन का कहना है कि पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस लड़की की सकुशल बरामदगी और आरोपी युवक की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 31 July 2025 at 10:43 IST