अपडेटेड 16 July 2024 at 23:32 IST

हिंदी को बताया ‘एलियन लैंग्वेज’, दी पुलिस की धमकी; फिर यूजर बोले- फ्री का 1.5 GB डाटा मिल गया क्या?

ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी ऐप Blinkit ने एक कन्नड़ शख्स को हिंदी में नोटिफिकेशन भेज दिया। जिसके बाद गुस्साए शख्स ने कंपनी और हिंदी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है।

Follow : Google News Icon  
Hindi Alien language
हिंदी को बताया ‘एलियन लैंग्वेज’ | Image: X

Viral News: भारत के संविधान में किसी भी भाषा को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा नहीं दिया गया है। बावजूद इसके देश में सबसे ज्यादा हिंदी भाषा बोली जाती है। देश के प्रधानमंत्री भी कई बार अपने विदेशी दौरे पर हिंदी में भाषण देते हैं। भारत के कई राज्य ऐसे हैं जहां हिंदी बोली नहीं जाती और अधिकतर लोगों को समझने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से सामने आया है।

ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी ऐप Blinkit ने एक कन्नड़ शख्स को हिंदी में नोटिफिकेशन भेज दिया। जिसके बाद गुस्साए शख्स ने कंपनी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। हिंदी को एलियन लोगों की भाषा बताते हुए उसने पुलिस में शिकायत करने तक की धमकी दे दी। ये शख्स सिर्फ इस बात लेकर इतना आगबबूला कि ब्लिंकिट ने उसे कन्नड़ के बजाय हिंदी में नोटिफिकेशन भेज दिया। इसके बाद शख्स ने इंग्लिश में ब्लिंकिट की सपोर्ट टीम को जमकर लताड़ा और चैट का स्क्रीनशॉट X पर शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एक नोटिफिकेशन से हुआ गुस्सा

X पर @Metikurke नाम के यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा- 'Blinkit ने एक हानिकारक सूचना भेजी और मुझे 'Gaya' की शुभकामनाएं दीं, जिसका कन्नड़ में मतलब होता है 'wound'. मैंने उनसे कहा, अगर मुझे एक और धमकी भरा नोटिफिकेशन मिला तो मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा। इसके बाद उन्होंने एलियन भाषाओं में बकवास भेजना बंद कर दिया। हमें इसी तरह से निपटना होगा!' कन्नड़ शख्स की ये हरकत लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई। सोशल मीडिया यूजर्स उसे ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल, इस पूरे विवाद की शुरुआत एक नोटिफिकेशन से हुई थी। जिसे Blinkit की तरफ से भेजा गया था। इस नोटिफिकेशन में लिखा था-'देखो यह ऑर्डर 12 मिनट में डिलीवर हो गया'। इस नोटिफिकेशन के बाद शख्स को इतना गुस्सा आया कि उसने हिंदी को एलियन लैंग्वेज बता दिया और ब्लिंकिट को जमकर फटकार लगाई। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आकर एक शावक की मौत 2 जख्मी, फिर रेलवे ने जो किया वो अदभुत- चला दी स्पेशल रेलगाड़ी
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 16 July 2024 at 23:32 IST