अपडेटेड 5 February 2025 at 19:50 IST
'ध्यान रहे सपरिवार नहीं आना...', युवक ने कुछ यूं भेजा निमंत्रण; देखते ही चकरा गया लोगों का माथा- VIRAL
Viral Invitation Card: इंटरनेट पर एक ऐसा Invitation Card कार्ड वायरल हो रहा है जिसे देख आप अपना माथा पकड़ लेंगे।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Invitation Card: सोशल मीडिया पर स्क्रोलिंग के वक्त आपको हंसाने, रुलाने और इमोशनल करने देने वाले कई रील्स मिलते होंगे। इसमें शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो तो आपको बखूबी याद होंगे, इन दिनों शादियों का सीजन जो चल रहा है। अब इंटरनेट पर एक ऐसा Invitation Card कार्ड वायरल हो रहा है जिसे देख आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।
गौरतलब है कि नवंबर से फरवरी तक शादी-विवाह के शुभ मुहूर्तों की भरमार होती है। ये सीजन नए जोड़ों के लिए खुशियों और नए जीवन की शुरुआत का प्रतीक होता है। यही वजह है कि इन सीजन को शादियों का सीजन कहा जाता है। इस मौके पर तरह-तरह के शादियों के कार्ड बांटे जाते हैं। कार्ड में सहपरिवार बुलाया जाता है। हालांकि इन दिनों वायरल हो रहे शादी के कार्ड में बिल्कुल उलटा है।
'अकेले आना है परिवार के साथ नहीं…'
इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहे शादी के कार्ड में कुछ अजीबो-गरीब तरीके से निमंत्रण दिया गया है। इस कार्ड के मुताबिक, एक शख्स को शादी में बुलावा भेजा गया है। इसमें खासतौर पर मेंशन किया गया है कि शख्स को अकेले आना है पूरे परिवार के साथ नहीं। कार्ड पर लिखा है- दीपेंद्र शुक्ला जी, ध्यान रहे सपरिवार नहीं आना है। वहीं कैप्शन में हंसी वाली इमोजी के साथ लिखा है- शादी में ऐसे कौन बुलाता है भाई? कार्ड को देखने वालों ने अपना माथा पकड़ लिया।
कमेंट सेक्शन में लोगों ने यूं लिए मजे
अब इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- शुक्ला जी आपकी इतनी बेइज्जती। दूसरे ने लिखा- बुलाते हैं मगर जाने का नहीं। एक और ने अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए लिखा- बुलाता है भाई । एक केस देखे है हम ऐसा...। कुल मिलाकर लोगों ने कमेंट सेक्शन में मजेदार रिएक्शंस की बौछार कर दी।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 5 February 2025 at 19:50 IST