अपडेटेड 2 May 2025 at 14:11 IST

'मुखड़ा चांद का टुकड़ा...' गाने पर आंटी जी ने किया धमाकेदार डांस, मूव्स और एक्सप्रेशन ने उड़ाए लोगों के होश; Video Viral

Aunty Dance Viral Video: इन दिनों एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने अपने डांस मूव्स से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Viral/Instagram

Aunty Dance Viral Video: प्रतिभा को सामने लाने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती... बच्चे हो या बड़े हर किसी में कोई न कोई ऐसा हुनर होता है जो उन्हें दूसरों से अलग बनाता है। कई लोग छोटी उम्र में बड़े कारनामे कर जाते हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उम्र के ढलाव में अपने अंदर की प्रतिभा को सामने लाते हैं। इसी कड़ी में इन दिनों एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसने अपने डांस मूव्स से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया।

दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा जिसमें महिला के डांस स्टेप्स लोगों का दिल जीत रहे हैं। क्लिप में महिला की एनर्जी और उनके मूव्स भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर रहे हैं।

मूव्स और एक्सप्रेशन ने जीता दिल

वीडियों में एक महिला 'मुखड़ा चांद का टुकड़ा' गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही है। ब्लू कलर की साड़ी में डांस करती महिला के हर स्टेप कमाल के हैं। दिख रही है। इस वीडियो में महिला का डांस बिल्कुल बॉलीवुड स्टाइल में है। उन्होंने अपने मूव्स और एक्सप्रेशन्स इतने शानदार तरीके से किए कि देखने वाले बस उन्हें देखते ही रह गए। आंटी के डांस से इंप्रेस होकर एक नई नवेली 'दुल्हन' पैसे न्योछावर करती दिख रही है। महिला की हर अदा और चेहरे के एक्सप्रेशन लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।

कमेंट सेक्शन में लोगों ने खूब की तारीफ

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जिसे खबर लिखे जाने तक सैंकड़ों बार देखा जा चुका है। जबकि लाखों बार लाइक किया जा चुका है। कमेंट सेक्शन में रिएक्शंस की भरमार है। एक यूजर ने लिखा, 'आपका डांस देखकर मजा आ गया। पक्का आपको डांस का बहुत शौक है इतना परफेक्शन है। आपने एक्सप्रेशन भी कमाल के दिए हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसे कहते है डांस। जबरदस्त आंटी जी।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अरे आंटी जी आपने दिल जीत लिया।'

Advertisement

महिला की बढ़ी पॉपुलैरिटी

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है और देखते ही देखते महिला की पॉपुलैरिटी बढ़ गई है। लोग अब उन्हें 'डांसिंग क्वीन' के रूप में देख रहे हैं। खैर, महिला का डांस आपको कैसा लगा? बताना मत भूलिएगा। 

यह भी पढ़ें: आइसक्रीम के लिए बच्चे को तड़पा रहा था दुकानदार, फिर जो हुआ VIRAL है
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 2 May 2025 at 14:09 IST