अपडेटेड 20 July 2025 at 09:11 IST
ऑन कैमरा HR हेड संग रोमांस करते पकड़े गए एंडी बायरन, अब एस्ट्रोनॉमर के CEO पद से दिया इस्तीफा, वायरल वीडियो पर मचा था बवाल
Andy Byron Resigns: वायरल वीडियो पर मचे बवाल के बीचत एस्ट्रोनॉमर कंपनी के CEO एंडी बायरन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान HR हेड क्रिस्टीन के साथ वो ऑन कैमरा रोमांस करते नजर आए थे।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Coldplay Concert Viral Video: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट से एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन और HR हेड क्रिस्टिन कैबोट के वीडियो वायरल पर बवाल अब तक थमा नहीं है। सोशल मीडिया पर ये लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
बीते दिनों एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें दिख रहा है कि कैसे एंडी बायरन ने क्रिस्टिन कैबोट को पीछे से पकड़ा हुआ था। जैसे ही कैमरा उनकी तरफ आता है तो दोनों हड़बड़ाते हुए अलग हट गए। इस वीडियो के बाद एंडी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चर्चे शुरू हो गए।
कंपनी ने दी फैसले की जानकारी
विवाद बढ़ता देख एंडी बायरन ने अपना पद छोड़ना का फैसला किया। कंपनी ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर स्टेटमेंट के जरिए इसकी जानकारी दी। पोस्ट में लिखा, "हमारे लीडरशिप की ओर से आचरण और जवाबदेही दोनों में मानक स्थापित करने की अपेक्षा की जाती है। हाल ही में वो मानक पूरा नहीं हुआ है। एंडी बायरन ने अपना इस्तीफा दे दिया है और निदेशक मंडल ने उसे स्वीकार कर लिया है।"
इससे पहले वीडियो वायरल होने के बाद बायरन को छुट्टी पर भेज दिया गया था और मुख्य उत्पाद अधिकारी पीट डेजॉय को अंतरिम CEO के रूप में कार्यरत हैं।
Advertisement
बाहों में बाहें डाले नजर आए थे दोनों
दरअसल, अमेरिका के मैसाचुसेट्स के फॉक्सबोरो स्थित जिलेट स्टेडियम में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट चल रहा था। जिसमें एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट भी पहुंचे थे। यहां दोनों कैमरे में ने बाहों में बाहें नजर आए। वीडियो में आगे दिख रहा है कि कैसे कैमरे का फोकस में उन पर गया तो वो हैरान हो गए और अपना मुंह छुपाने लगे।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा था। कई लोग बायरन और क्रिस्टिन पर अपने पार्टनर को धोखा देने का आरोप लगाते हुए उन पर भड़के हुए थे।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 July 2025 at 09:11 IST