अपडेटेड 20 July 2025 at 07:11 IST

India vs Pakistan: आखिरी समय पर भारत ने पाकिस्तान को दिया 440 वोल्ट का झटका, WCL में होने वाला मैच रद्द

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ने रविवार, 20 जुलाई को एजबेस्टन में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच को रद्द कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से भारतीय फैंस इस मैच का कड़ा विरोध कर रहे थे। देश के इमोशन को आगे रखते हुए भारत के दिग्गज खिलाडियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया और इसके बाद WCL ने ये मुकाबला रद्द करने का फैसला लिया।

Follow : Google News Icon  
India vs Pakistan match in wcl 2025 called off as shikhar Dhawan suresh raina and others pulled out
WCL में भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द | Image: ANI

India vs Pakistan WCL Match Called Off: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ने रविवार, 20 जुलाई को एजबेस्टन में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच को रद्द कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से भारतीय फैंस इस मैच का कड़ा विरोध कर रहे थे। देश के इमोशन को आगे रखते हुए भारत के दिग्गज खिलाडियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया और इसके बाद WCL ने ये मुकाबला रद्द करने का फैसला लिया।

WCL ने एक अधिकारिक बयान जारी कर कहा, ''डब्ल्यूसीएल में हमने हमेशा क्रिकेट को संजोया और प्यार किया है, और हमारा एकमात्र उद्देश्य प्रशंसकों को कुछ अच्छे, खुशी के पल देना है। इस वर्ष पाकिस्तान हॉकी टीम के भारत आने की खबर सुनने के बाद, और हाल ही में भारत बनाम पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच तथा दोनों देशों के बीच विभिन्न खेलों के कुछ अन्य मुकाबलों को देखने के बाद, हमने WCL में भारत बनाम पाकिस्तान मैच जारी रखने के बारे में सोचा - ताकि दुनिया भर के लोगों के लिए कुछ सुखद यादें बनाई जा सकें।''

लेकिन शायद इस प्रक्रिया में हमने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और कई लोगों की भावनाओं को भड़काया। इससे भी अधिक, हमने अनजाने में अपने भारतीय क्रिकेट दिग्गजों को असुविधा पहुंचाई, जिन्होंने देश को इतना गौरव दिलाया है, और हमने उन ब्रांडों को भी प्रभावित किया, जिन्होंने विशुद्ध रूप से खेल के प्रति प्रेम के कारण हमारा समर्थन किया था।

इसलिए, हमने भारत बनाम पाकिस्तान मैच रद्द करने का फैसला किया है। हम भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए एक बार फिर माफी मांगते हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग समझेंगे कि हम बस प्रशंसकों के लिए कुछ खुशी के पल लाना चाहते थे।

Advertisement

दिग्गजों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से किया इनकार

बता दें कि 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देशभर में अभी तक गुस्सा है। यही वजह है कि फैंस अब किसी कीमत पर पाकिस्तान के साथ कोई रिश्ते को मंजूरी नहीं देना चाहते हैं। WCL में होने वाले भारत-पाक मैच को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा। फैंस के इमोशन को ऊपर रखते हुए हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान और शिखर धवन जैसे दिग्गजों ने इस मैच से अपना नाम वापस लेने का फैसला कर लिया।

इसे भी पढ़ें: 'ऋषभ पंत को मत खिलाओ...' रवि शास्त्री ने शुभमन-गंभीर को दी चेतावनी! मैंचेस्टर टेस्ट से पहले बुरी फंसी टीम इंडिया

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 20 July 2025 at 07:03 IST