अपडेटेड 19 July 2025 at 08:15 IST

'ऋषभ पंत को मत खिलाओ...' रवि शास्त्री ने शुभमन-गंभीर को दी चेतावनी! मैंचेस्टर टेस्ट से पहले बुरी फंसी टीम इंडिया

India vs England: रवि शास्त्री ने मैंचेस्टर टेस्ट में स्टार विकेट कीपर ऋषभ पंत को नहीं खिलाने की सलाह दी है। हालांकि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इसके पीछे की बड़ी वजह भी बताई है। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान पंत को फील्डिंग करते वक्त उंगली में चोट लगी थी।

Follow : Google News Icon  
ravi shastri asks shubman gill and gautam gambhir not to play rishabh pant in manchester test know reason
ऋषभ पंत को लेकर रवि शास्त्री की चेतावनी | Image: AP

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया बैकफुट पर है। एक तो भारत श्रृंखला में 2-1 से पीछे है और ऊपर से चौथे मैच से पहले ऋषभ पंत की चोट ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की सिरदर्दी बढ़ा दी है। 23 जुलाई से मैंचेस्टर में होने वाले टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने फैंस की चिंता को डबल करने वाला बयान दिया है।

रवि शास्त्री ने इस मैच में स्टार विकेट कीपर ऋषभ पंत को नहीं खिलाने की सलाह दी है। हालांकि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इसके पीछे की बड़ी वजह भी बताई है। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान पंत को फील्डिंग करते वक्त उंगली में चोट लगी थी। इसके बाद वो दर्द में बल्लेबाजी करने तो आए लेकिन विकेट कीपिंग नहीं की थी।

पंत को लेकर रवि शास्त्री की चेतावनी

रवि शास्त्री का मानना है कि अगर पंत बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं तो उन्हें फील्डिंग करनी पड़ेगी, जिससे उनके चोटिल होने का खतरा बढ़ जाएगा। इसलिए, उन्होंने भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को सावधानी बरतने को कहा है।

पूर्व भारतीय कोच ने ICC रिव्यु पर कहा, ''मुझे लगता कि अगर वो कीपिंग नहीं कर सकते तो उन्हें स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर मैदान में नहीं उतरना चाहिए क्योंकि उन्हें फील्डिंग भी करनी होगी। अगर वो फील्डिंग करते हैं, तो ये और भी बुरा होगा।''

Advertisement

रवि शास्त्री ने अपनी बातों को समझाते हुए आगे कहा कि ग्लब्स के साथ, कम से कम कुछ सुरक्षा तो है। बिना दस्तानों के तो गेंद पकड़ना और मुश्किल है। इससे चोट और भी बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि टीम के फिजियो को भी पंत का सही आकलन करने की जरूरत है ताकि यह पता चल सके कि उनकी उंगली में फ्रैक्चर है या नहीं।

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ने आगे कहा कि अगर उंगली फ्रैक्चर है तो ऋषभ पंत को मैंचेस्टर टेस्ट से बाहर रहना होगा। बता दें कि अगर पंत चौथे टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो भारत की परेशानी और बढ़ सकती है क्योंकि इस सीरीज में वो शानदार फॉर्म में हैं। स्टार खिलाड़ी ने अब तक 6 पारियों में 70.83 की औसत से खेलते हुए 425 रन बनाए हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: शिव की भक्ति में लीन दिखे हार्दिक पांड्या, बेटे अगस्त्य के साथ 'महादेव' भजन पर झूमे, VIDEO वायरल

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 July 2025 at 08:15 IST