अपडेटेड 15 June 2025 at 17:04 IST

UP: 'मौत' को KISS! जीतू ने सांप को गले में लपेट जीभ से किया टच, फिर जो हुआ... VIDEO देख रौंगटे खड़े जो जाएंगे

VIRAL News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हैवतपुर गोसाईं गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। जितेंद्र उर्फ जीतू, जो विद्युत विभाग में प्राइवेट लाइनमैन के रूप में कार्यरत हैं, को कोबरा सांप ने जीभ पर डस लिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई।

Follow : Google News Icon  
man-playing-with-cobra-
नशे में 'मौत' को KISS! जीतू ने सांप को गले में लपेट जीभ से किया टच, फिर जो हुआ... VIDEO देख रौंगटे खड़े जो जाएंगे | Image: X-Video Grab

Man Playing with Cobra: सांप धरती पर इतना विषैला और खतरनाक जीव है जिसके काटने से हर साल लगभग 65 हजार लोगों की जान चली जाती है। ऐसे में अगर अचानक से कहीं आपको सांप दिखाई दे जाए तो आप सिहर उठते हैं लेकिन हममें से कई ऐसे भी हैं जो सांप से नहीं डरते हैं बल्कि उसके साथ खेलते हैं। हालांकि ये उनके लिए कभी-कभी खतरनाक साबित हो जाता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से सामने आया है जहां गजरौला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हैवतपुर गोसाईं नाम के एक गांव में एक शख्स ने कोबरा को पहले तो पकड़ लिया और फिर उसे अपने गले में लपेट लिया। यहां तक तो ठीक था लेकिन इसके बाद उस शख्स ने उस सांप को अपने मुंह में डाल लिया और अपनी जीभ से उसे चाटने लगा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


जब ये शख्स कोबरा को बार-बार अपनी जीभ के पास ले जा रहा था तभी कोबरा ने मौका पाकर उसकी जीभ पर काट लिया। इसके थोड़ी देर बाद तक तो वो सामान्य रहा लेकिन जब जहर का असर चढ़ना शुरू हुआ तो वो मदहोश हो गया और अपने होश खोने लगा। जानकारी के मुताबिक इस शख्स ने दीवार की दरार से इस सांप को निकलते हुए देखा और मजाक-मजाक में ही उसने इस सांप को पकड़ लिया। इसके बाद शख्स ने मजाकिया अंदाज में ही सांप को अपने गले में लपेट लिया। वो शख्स सांप के साथ इतना निश्चिंत होकर खेल रहा था कि वो ये बात भी भूल गया कि ये कोबरा है डस ले तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है। इस बीच कोबरा को जैसे ही शख्स के हाथों से पकड़ थोड़ी ढीली हुई उसने उसकी जीभ पर काट लिया। वो शख्स थोड़ी ही देर में बेहोश हो गया। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र स्थित हैवतपुर गोसाईं गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। गांव में एक व्यक्ति को कोबरा सांप ने जीभ पर डस लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। फिलहाल वह ICU में भर्ती है और उसका इलाज जारी है।


समय से मिल गया इलाज लेकिन स्थिति अब भी गंभीर

सांप के डसने के बाद इस शख्स के परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कर लिया। डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। ग्रामीणों के अनुसार, कोबरा अत्यंत विषैला होता है और समय पर इलाज न मिले तो स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है। परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कर लिया। डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। इस शख्स की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है, जो विद्युत विभाग में प्राइवेट लाइनमैन के तौर पर कार्यरत है। घटना अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के हैवतपुर गोसाईं गांव की है। वह अब ICU में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, समय रहते इलाज मिलने से जान बचने की उम्मीद है, लेकिन हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।


बिजली विभाग में प्राइवेट लाइनमैन का काम करता है शख्स

बिजली विभाग में प्राइवेट लाइनमैन के रूप में काम करने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू को कोबरा सांप ने जीभ पर डस लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। इस घटना के तुरंत बाद उसे गजरौला के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल जीतू आईसीयू में भर्ती है और उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। गांववालों के अनुसार, जिस सांप ने उसे डसा वह अत्यंत जहरीला कोबरा था। यही जहर उसकी नाज़ुक हालत का कारण बना। जितेंद्र के परिवार की स्थिति भी बेहद चिंताजनक है। उसके परिवार में उसकी पत्नी और तीन बेटे हैं, जो खुद मजदूरी करके गुजारा करते हैं। अब परिवार पर एक और संकट टूट पड़ा है। जीतू की जान की लड़ाई और आर्थिक बोझ, दोनों एक साथ।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः चमत्कार, ग्‍लोबल वॉर्मिंग या कुछ और? 9000 फीट ऊंची चोटी पर पहुंचे कोबरा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 15 June 2025 at 17:04 IST