अपडेटेड 12 January 2025 at 23:31 IST

सावधान! समोसे की पहली कौर तोड़ते ही निकला खतरनाक ब्लेड, प्रसिद्ध दुकान पर फिर जो हुआ...

राजस्थान के टोंक जिले में समोसे के अंदर ब्लेड मिलने का मामला सामने आया। चाव से खाने के लिए शख्स ने समोसा खरीदा था, लेकिन जैसे ही पहले बाइट के लिए तोड़ा ऐसा हुआ।

Follow : Google News Icon  
Shaving blade in samosa.
समोसे में मिला शेविंग ब्लेड का टुकड़ा। | Image: freepi/X Screen Grab

सर्दी का मौसम हो और गर्म-गर्म समोसे के साथ अगर चाय मिल जाए, तो खाने में स्वाद आ जाता है। और समोसा खाना शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसे पसंद ना हो। हालांकि, समोसा खाने के शौकीन लोगों को दुकान से लाकर इसे खाने से पहले सतर्कता से इसे देख लेना चाहिए। दरअसल, हाल ही में एक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने जानी पहचानी जगह से समोसा खरीदा, लेकिन उसके अंदर से उन्हें शेविंग ब्लेड मिल गया।

मामला राजस्थान के टोंक जिले का है, जहां रमेश वर्मा नाम के एक शख्स पास के ही समोसे के दुकान से अपने परिवार के लिए समोसा खरीदा। हालांकि, उसकी किस्मत अच्छी थी कि समोसा खाने से पहले ही उसे उसमें शेविंग ब्लेड मिल गया। समोसे में ब्लेड मिलने से रमेश और उसके परिवार वाले डर गए।

बाद में इस घटना को लेकर रमेश ने खाद्य विभाग से इसकी शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ने जांच के लिए दुकान के समोसे और चटनी का सैंपल लिया है। अब इसकी जांच के लिए लैब में भेजा गया है।

मामले को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा है कि जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कहा जाता रहा है कि जिस दुकान से ये मामला सामने आया है, वो उस इलाके में कचौड़ी, समोसे और नमकीन के लिए काफी मशहूर है।

Advertisement

समोसे से मिला था गुटखा और कंडोम का टुकड़ा

ऐसे ही एक मामले में बीते साल पुणे में समोसे के अंदर गुटखा, पत्थर और कंडोम के टुकड़े मिले थे। मामला खूब चर्चा में आया था। इस सिलसिले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। ऐसे मामले लगातार सामने आते रहे हैं, लेकिन फिर भी कुछ असर नहीं हो रहा है। 

आज के समय में बाजार में मिलावटी खाने की चीजें भी भारी मात्रा में बिक रही है। वहीं कई प्रकार के खाद्य पदार्थ ऐसे हैं, जो सेहत के लिए काफी हानिकारक हैं, लेकिन फिर भी बाजार में इसकी बिक्री जारी है। ऐसे में आज के समय में घर का खाना ही सबसे साफ और लाभदायक है। हालांकि, बाजार के खाने को लेकर एक बात ये भी है कि लोगों में जागरूकता नहीं है। शायद यही कारण है कि लोग बिना जांच पड़ताल किए कुछ भी खाना पसंद करते हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-टू-कश्मीर वंदे भारत एक्सप्रेस पूरे भारत को J&K से करेगी कनेक्ट, वादियों का सफर होगा आसान, जानें ट्रेन का रूट

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 12 January 2025 at 23:31 IST