अपडेटेड 12 January 2025 at 23:46 IST

दिल्ली-टू-कश्मीर वंदे भारत एक्सप्रेस पूरे भारत को J&K से करेगी कनेक्ट, वादियों का सफर होगा आसान, जानें ट्रेन का रूट

दिल्ली टू कश्मीर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जम्मू-कश्मीर को पूरे देश से जोड़ेगा। कश्मीर की खूबसूरती देखने की चाहत रखने वालों के लिए सफर आसान होगा। जानें रूट।

Follow : Google News Icon  
Delhi to Kashmir Vande Bharat Train Route
दिल्ली टू कश्मीर वंदे भारत का ट्रेन रूट क्या है? | Image: PTI

Delhi To Kashmir Vande Bharat Train Route: जम्मू-कश्मीर का सफर करना अब और आसान होने जा रहा है। पहले कश्मीर का सफर बहुत मुश्कल होता था। लोग कश्मीर जाना तो चाहते थे, लेकिन रेलवे से सफर करना उनके लिए मुश्किल रहा है। ऐसे में मोदी सरकार ने वादियों के शहर कश्मीर को देश के साथ जोड़ने के लिए ऐसा कदम उठाया है, जिसे बड़ी उपलब्धी माना जा रहा है। मोदी सरकार ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक ट्रेन का सफर आसान कर दिया है। हालांकि, दिल्ली टू कश्मीर वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने अब तक हरी झंडी नहीं दिखाया है, लेकिन इसकी पूरी तैयारी हो गई है।

कश्मीर को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने के लिए चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा ब्रिज बना है। भारतीय रेलवे ने आर्च रेलवे पुल बनाया है। कश्मीर तक रेस इंस्पेक्शन किया जा चुका है। उम्मीद की जा रही है कि एनालिसिस के बाद पीएम मोदी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं कटरा से श्रीनगर के लिए के वंदे भारत और दो एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है।

दिल्ली टू कश्मीर के लिए क्या होगा वंदे भारत का रूट?

बता दें, भारतीय रेलवे ने अभी जो ट्रेन चला रखी है, वो जम्मू और कटरा स्टेशन तक ही जाती है। इसके अलावा कश्मीर में बारामूला से श्रीनगर और रामबन से संगलदान के बीच भी ट्रेन चालू है। हालांकि, कश्मीर को पूरे भारत के साथ जोड़ने के लिए रियासी को संगलदान और कटरा से कनेक्ट किया गया है।

पंजाब के पठानकोट से जम्मू-कश्मीर की सीमा में प्रवेश करेगी। और फिर कठुआ से जम्मू तवी में जाकर रूकेगी। यहां से ट्रेन 65 किमी की दूरी तय करने के बाद उधमपुर पहुंचेगी और फिर 25 किमी का सफर तय करके वैष्णो देवी कटरा तक जाएगी। यहां तक पहले से चल रही ट्रेनों का भी रूट है। अब जो नई ट्रेनें आएंगी, वो टनल नंबर 1 से गुजरेगी जो माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पहाड़ पर है। इसके बाद 16 किमी की दूरी तय करने के साथ रियासी स्टेशन पहुंचेगी।

Advertisement

रियासी से फिर 45 किमी का सफर करके संगलदान जाने के बाद 46 किमी की दूरी तय कर बनिहाल पहुंचेगी। यहां से अगला स्टॉपेज कांजीकुंड और फिर अनंतनाग का होगा। अंतनाग से ट्रेन रवाना होकर श्रीनगर होते हुए बारामूला पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें: स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन बनीं सनातनी! कैलाशानंद गिरि से मिला अच्युत गोत्र, महाकुंभ में करीब से जानेंगी सनातन परंपरा

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 12 January 2025 at 21:58 IST