अपडेटेड 28 January 2026 at 18:54 IST

VIRAL VIDEO: फ्लाइट में बैठी बिटिया और पत्नी... 23 साल तक एयर इंडिया का प्लेन उड़ाने के बाद जब आखिरी उड़ान पर निकला पायलट तो निकले आंसू

Viral Video: क्या आपने कभी सोचा है कि दशकों तक आसमान की ऊंचाइयों को अपना घर मानने वाले एक पायलट के लिए वह पल कैसा होता होगा, जब उसे अपनी सबसे पसंदीदा नौकरी को आखिरी बार 'अलविदा' कहना पड़ता है? आप इस वायरल वीडियो को देखें।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीनियर पायलट, कैप्टन ओम की विदाई का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर हर किसी की आंखें नम कर रहा है। 23 सालों तक बादलों के बीच रहने के बाद, जब उन्होंने अपनी आखिरी लैंडिंग की, तो वह पल केवल एक पेशेवर अंत नहीं, बल्कि भावनाओं का एक सैलाब बन गया। 
इस वीडियो की सबसे खास बात इसकी नैरेशन है, जिसे खुद कैप्टन ओम और उनकी बेटी ने अपनी आवाज दी है। आइए जानते हैं इस सफर के उन पलों के बारे में जिन्होंने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया है। आप भी इस वीडियो को जरूर देखें।

माता-पिता का आशीर्वाद और 23 साल का सपना

सफर की शुरुआत कैप्टन ओम के घर से होती है, जहां वह अपनी आखिरी ड्यूटी पर जाने से पहले अपने माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं। बैकग्राउंड में उनकी बेटी की भावुक आवाज सुनाई देती है, 'आखिर वह दिन आ ही गया।' कैप्टन ओम याद करते हैं कि पायलट की वर्दी पहनने से पहले उन्होंने दो साल कठिन ट्रेनिंग में बिताए थे। 

वह अपनी सफलता का श्रेय एयर इंडिया एक्सप्रेस को देते हुए कहते हैं, 'मैं एक्सप्रेस का बहुत आभारी हूं, जिसने मुझे पंख दिए और आसमान छूने का मौका दिया।'

फ्लाइट के अंदर एक अनोखा सरप्राइज

जब कैप्टन ओम आखिरी बार एयरपोर्ट पहुंचे, तो उनके साथियों ने फूलों और केक के साथ उनका स्वागत किया। लेकिन असली जादू तब हुआ जब वह विमान के अंदर पहुंचे। यात्रियों को संबोधित करते हुए उन्होंने एक ऐसी घोषणा की जिसने सबका ध्यान खींच लिया कि आज की उड़ान मेरे लिए सबसे खास है क्योंकि पहली बार मेरी पत्नी और बेटी मेरे साथ यात्रा कर रहे हैं... और विडंबना देखिए, आज ही मेरी आखिरी उड़ान भी है। पर आप फिक्र न करें, आप सुरक्षित हाथों में हैं, मेरे पास 23 साल का अनुभव है।यह सुनकर विमान में मौजूद यात्री भी भावुक हो गए और तालियों के साथ उनकी सेवाओं का सम्मान किया।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Budget 2026: सस्ता होगा घर का सपना! क्या होम लोन वालों को बजट 2026 में मिलेगा तोहफा? 

उपलब्धियों से भरा एक शानदार करियर

वीडियो में कैप्टन ओम अपने करियर के ग्राफ पर गर्व महसूस करते नजर आते हैं। वह केवल एक पायलट नहीं थे। उन्होंने फर्स्ट ऑफिसर से लेकर कैप्टन, चेक पायलट, इंस्ट्रक्टर और फिर एग्जामिनर तक का सफर तय किया। उन्होंने हजारों नए पायलटों को प्रशिक्षित किया और एयरलाइन में कई नेतृत्व भूमिकाएं निभाईं। वह मुस्कुराते हुए कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि मैंने अपने करियर में वह सब हासिल कर लिया जो एक पायलट का सपना होता है। मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं।’

Advertisement

वीडियो का सबसे भावुक हिस्सा वह है जब कैप्टन ओम विमान से उतरते हैं और झुककर अपने एयरक्राफ्ट को चूमते हैं। यह उस मशीन के प्रति उनका सम्मान था जिसने इतने वर्षों तक उन्हें सुरक्षित रखा। उन्होंने इस वीडियो को अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया, जिन्हें वह अपना सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत और सबसे बेहतरीन पायलट मानते थे।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 28 January 2026 at 18:54 IST