अपडेटेड 21 August 2025 at 09:57 IST

VIDEO: 'जानवरों के हक का भी...', ठेले पर शख्स ने बेची ऐसी चीज, नेटिजंस का चकरा गया माथा; भाव जान आपके भी उड़ जाएंगे होश

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक युवक का ठेले पर अजीबोगरीब चीज बेचने का वीडियो वायरल हुआ है। इसे देख लोग कहने पर मजबूर हो गए कि जानवरों के हक का भी खा गए।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: x

Viral Video: क्या आपने कभी खीरे के छिलके खाए हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि इन दिनों ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपका माथा चकरा जाएगा। इस वीडियो ने नेटिजंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अतरंगी वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स खीरे नहीं, बल्कि उसके छिलके बेचता नजर आया है। आमतौर पर आपने बाजार में खीरे, ककड़ी जैसे आदि सामान बेचते देखा होगा। ये गर्मियों के मौसम में काफी बिकते हैं क्योंकि खाने में हेल्दी और शरीर में पानी की कमी को भी पूरा करते हैं। शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए लोग खूब खीरा करते हैं। लेकिन ये क्या, वायरल हो रहे वीडियो में तो कुछ और ही दिखने को मिला।

छिलके का भाव जान पकड़ लेंगे माथा

इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे वीडियो में शख्स खीरा के बजाय 10 रुपये किलो के भाव से उसका छिलका बेचता दिखा। ये देख वहां कोई कंटेंट क्रिएटर पहुंच गया। उसने रेहड़ी पर छिलका बेचने वाले युवक से रेट पूछा कि वो कितने के बेच रहा है। पहली नजर में यूजर्स को ये कु्छ अटपटा और अतरंगी सा लगा। खीरे के छिलके दाम सुन यूजर्स के होश उड़ गए। वहीं ये सुन पहले तो कंटेंट क्रिएटर थोड़ा शॉक्ड हो जाता है फिर उससे आगे सवाल-जवाब करता है।

दुकानदार के जवाब ने उड़ाए होश

कंटेंट क्रिएटर पूछता कि दादा खीरे के छिलके कितने के बेच रहे हो। जवाब में 10 रुपये किलो बताता है। इस पर कंटेंट क्रिएटर देने को कहता है। वो पूछता है कि दादा ये खा कौन रहा है। दुकानदार कहता है कि कोलकाता का आदमी खा रहा है। दुकानदार खीरे के छिलके को नमक-मिर्च का पाउडर छिड़कर सर्व करता है। इस वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है। आलम ये है कि कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। कुछ लोगों का कहना है कि जानवरों के हक का भी खा गया।

Advertisement

कमेंट सेक्शन में लोगों ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को @hemant_kumanr_9 के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए कहा, 'अब हम चीन से भी आगे हो गए है।' दूसरे यूजर ने कहा, 'बरसीम (एक प्रकार का हरा चारा) भी है क्या।' एक और यूजर ने लिखा, 'क्या-क्या देखना पड़ेगा।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जानवरों के हक का भी खा गया।' कुल मिलाकर इस वीडियो ने हर किसी को हक्का-बक्का कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: गाना बजते ही स्टेज पर युवक के साथ झूमने लगी दुल्हन, देखता रह गया दूल्हा

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 21 August 2025 at 09:57 IST