अपडेटेड 27 June 2025 at 16:27 IST

गुजरात हाईकोर्ट की सुनवाई में शख्स ने तोड़ दी सारी हदें, टॉयलेट सीट पर बैठकर हुआ शामिल, सन्न कर देने वाला VIDEO VIRAL

VIDEO VIRAL: गुजरात हाईहाई कोर्ट में सुनवाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक सुनवाई को दौरान बाथरूम में बैठा दिख रहा है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: X- @barandbench

VIDEO VIRAL: गुजरात हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बाथरूम की सीट पर बैठकर सुनवाई में हिस्सा ले रहा है। अब शख्स ने ऐसा क्यों किया ये तो पता नहीं चला है लेकिन कोर्ट में सुनवाई को दौरान ऐसा वीडियो वायरल होना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है।

ये वीडियो 20 जून 2025 का बताया जा रहा है, जिसमें जस्टिस निरजर एस देसाई की पीठ मामले की सुनवाई कर रही है। वायरल वीडियो का शुरूआत में स्क्रीन पर 5 विंडो दिख रही हैं, 5वीं वीडियो में 'समद बैटरी'के नाम से लॉग इन व्यक्ति का क्लोजअप दिखाया गया है, जिसने अपने गले में ब्लूटूथ ईयरफोन पहना हुआ है।

बाथरूम में बैठकर कोर्ट की सुनवाई में हुआ शामिल

अगले ही फ्रेम में वो अपना फोन खुद से कुछ दूरी पर रखता है, जैसे ही वो फोन रखकर पीछे की ओर हटता है उसके पीछे बाथरूम की दीवारें और शौचालय की सीट दिखने लगती है। जिससे मालूम होता है कि वो बाथरूम में बैठकर सुनवाई देख रहा है। थोड़ी देर बाद शख्स खुद को साफ करते हुए और फिर बाथरूम से बाहर निकलते हुए भी दिखाई दे रहा है।

Advertisement
X- @barandbench

कोर्ट के रिकॉर्ड के मुताबिक, युवक एक एफआईआर को रद्द कराने की मांग करने के मामले में प्रतिवादी के रूप में पेश हुआ था। वह आपराधिक मामले में शिकायतकर्ता था। पक्षों के बीच सौहार्दपूर्ण समाधान के बाद, अदालत ने एफआईआर को रद्द कर दिया।

पहले भी हुए हैं ऐसे मामले

Advertisement

ऑनलाइन सुनवाई के दौरान अनुचित व्यवहार का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले अप्रैल महीने में गुजरात हाईकोर्ट ने एक वादी पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया था, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने के दौरान सिगरेट पीता हुआ पाया गया था। इसी तरह, मार्च में दिल्ली की एक अदालत ने एक वादी को तलब किया था, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने मामले में पेश होने के दौरान सिगरेट पीता हुआ पाया गया था।

इसे भी पढ़ें: Murliwale Hausla: 8000 सांपों की जिंदगी बचाने वाले मुरली ने जैसे ही मारा फावड़ा, निकला अंडों का खजाना और कुंडी मारे बैठी 25 साल पुरानी नागिन फिर... VIDEO
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 27 June 2025 at 16:27 IST