Advertisement

अपडेटेड 27 June 2025 at 18:45 IST

Murliwale Hausla: 8000 सांपों की जिंदगी बचाने वाले मुरली ने जैसे ही मारा फावड़ा, निकला अंडों का खजाना और कुंडली मारे बैठी 25 साल पुरानी नागिन फिर... VIDEO

Murliwale Hausla: 'सांपों के मसीहा' के नाम से मशहूर मुरलीवाले हौसला का एक और वीडियो सामने आया है। इस बार वो 25 साल पुरानी नागिन और उसके अंडों का रेस्क्यू करते नजर आ रहे हैं। उनके हिम्मत देख लोग हैरान हो गए।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Snake Catcher Murliwale Hausla Rescue Video
Snake Catcher Murliwale Hausla Rescue Video | Image: Instagram

Murliwale Hausla: मशहूर स्नेक कैचर मुरलीवाले हौसला इंटरनेट पर छाए रहते हैं। 8000 से अधिक सांपों का रेस्क्यू कर चुके मुरारी लाल का एक नया वीडियो सामने आया है। इस बार उन्होंने 25 साल पुरानी नागिन और उसके ढेरों अंडों को पकड़ा है। वो हाथ में फावड़ा लिए बिना डरे पूरी हिम्मत के साथ नागिन और उसके अंडों को पकड़ते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि इसे अबतक करीब 97 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

मुरलीवाले हौसला ने देश भर से हजारों जहरीले सांपों का रेस्क्यू किया है। इसके लिए वो सांपों के मसीहा के नाम से भी मशहूर हैं। वो एकाएक तब काफी सुर्खियों में आए थे जब उनको रेस्क्यू के समय एक कोबरा ने डस लिया था। समय से अस्पताल पहुंचने की वजह से मुरलीवाले हौसला को एक नया जीवन मिला। ठीक होने के बाद वो एक बार फिर काम पर लौट चुके हैं।

मुरली ने नागिन और उसके अंडों को निकाला

मुरलीवाले हौसला का एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस बार वो 25 साल पुरानी नागिन और उसके अंडों का रेस्क्यू करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से मुरलीवाले जहां रेस्क्यू के लिए पहुंचे हैं, पहले वो घर की उस जगह की मिट्टी साफ करते हैं। यहां  सांप होने का शक होता है। इसके बाद उनको फावड़े से मिट्टी हटाते देखा जाता है। यहां उन्हें सांप का एक बिल नजर आता है। इसमें वो स्नेक कैचर वाली छड़ डालते हैं और तब सफेद अंडा दिखाई देता है।

नागिन को पकड़कर डिब्बे में डाला

मुरलीवाले हौसला जैसे ही बिल को थोड़ा और खोदते हैं, तो ढेर सारे अंडों दिखाई पड़ते हैं। वो उन सभी को निकालकर सांप के सारे अंडों को इकट्ठा कर डिब्बे में भर देते हैं और फिर सांप को पकड़ने की कोशिश करते हैं। काफी देर तक वो मेहनत करते रहे। इसके बाद आखिरकार उनके हाथ वो नागिन लग जाती है। नागिन दिखने में बेहद खतरनाक लग रही थीं। बावजूद इसके मुरलीवाले जरा भी नहीं डरते और उसे पकड़कर उसी डिब्बे में बंद करते हैं।

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @murliwalehausla24 अकाउंट से शेयर किया गया। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, "25 साल पुरानी नागिन इतने सारे अंडे देकर कहां छुपी हुई थी, आखिर कैसे रेस्क्यू किया गया।"

हिम्मत को सलाम कर रहे लोग

वायरल वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इसे मिलियंस में व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोग वीडियो पर कमेंट करते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, "आपके हौसले को सलाम।" दूसरे यूजर ने लिखा, "हमेशा दस्ताने का इस्तेमाल करें... भगवान भला करें।" तीसरे यूजर ने कहा, "वाह शानदार भाई क्या हिम्मत है आपकी।" एक और शख्स ने अपील की, "प्लीज नागिन को उसके अंडों के साथ सुरक्षित जगह पर छोड़ दें, वह अपने बच्चों के साथ रहने की हकदार है। आखिरकार वो मां है।"

यह भी पढ़ें: Murliwale Hausla: ग्लोबल हुए 8000 सांपों की जिंदगी बचाने वाले मुरली, सबसे खतरनाक किंग कोबरा को पकड़ने विदेश पहुंचे, पहले पानी पिलाया और फिर...

पब्लिश्ड 27 June 2025 at 14:48 IST