Published 13:08 IST, August 23rd 2024
'खइके पान बनारस वाला' गाने पर ठुमका लगाना पड़ गया भारी, VIDEO वायरल होते ही 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
चार पुलिसकर्मियों को थाने में ऑन ड्यूटी वर्दी पहने डांस करना भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
Viral Video: किसी भी देश के लिए वर्दी पहने अफसर बहुत मायने रखते हैं। वर्दी में पुलिसकर्मियों पर जनता का विश्वास और भरोसा कायम रहता है। ऐसे में वर्दी पहननेवाले अफसरों की ड्यूटी होती है कि वो उसकी मर्यादा को बरकरार रखें। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां थाने में वर्दी पहने पुलिसकर्मी जमकर डांस कर रहे हैं। अब वर्दी में ठुमके लगाना उन्हें भारी पड़ गया है और उन्हें निलंबित करने के आदेश दे दिए गए हैं।
यह वीडियो 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस का बताया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के नागपुर तहसील थाने में सुबह करीब 6 से 7 बजे के आसपास ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान सभी पुलिसकर्मी जश्न में डूबे हुए थे। उन्होंने ध्वजारोहण के बाद थाने में खूब मौज-मस्ती की। उनमें से कुछ पुलिसकर्मियों ने स्पीकर पर फिल्मी गाना बजाकर नाचना भी शुरू कर दिया। इस वीडियो को वहां मौजूद किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
'खइके पान बनारस वाला' गाने पर लगाए ठुमके
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है- 'स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद नागपुर तहसील पुलिस स्टेशन परिसर में 'खइके पान बनारस वाला' गाने पर डांस करने वाले दो पुलिसकर्मियों और दो महिला प्रवर्तकों समेत चार पुलिसकर्मियों को सेवा से निलंबित कर दिया गया है।
वर्दी में ठुमका लगाना पड़ गया भारी
वीडियो में देखा जा सकता है कि चार पुलिसकर्मी अमिताभ बच्चन की फिल्म के गाने 'खइके पान बनारस वाला' पर ठुमके लगा रहे हैं। इतना ही नहीं वो अपनी वर्दी का ख्याल रखे बिना इसकी मर्यादा का अपमान करते नजर आ रहे हैं। इंटरनेट पर वीडियो आने के बाद पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई की है। दो पुलिसकर्मियों और दो महिला प्रवर्तकों समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
3 महीने के लिए किए गए निलंबित
जानकारी के मुताबिक, आदेश में कहा गया है कि पुलिसकर्मियों की छवि आदर रखने वाली होनी चाहिए। इसे लेकर आला अधिकारी पहले भी सूचित कर चुके हैं उसके बावजूद फिल्मी गानों पर वर्दी पहनकर डांस किया गया। इसकी वजह से पुलिस की छवि खराब हुई है। ऐसे में चारों पुलिसकर्मियों को 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: J&K में कांग्रेस नेता के साथ बड़ा हादसा, राहुल गांधी के कार्यक्रम से लौटते वक्त ट्रक ने कुचला; मौत
Updated 13:37 IST, August 23rd 2024