अपडेटेड 1 June 2025 at 00:00 IST
Whatsapp Will Not Work : तेजी से बढ़ते तकनीक के इस दौर में हर स्मार्टफोन यूजर के लिए WhatsApp बेहद जरूरी हो गया है। व्हाट्सएप ने संचार को सरल और तेज बनाया है। कुछ देर के लिए भी अगर ये बंद हो जाए तो लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन अगर आप पुराना स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो रविवार (1 जून, 2025) से आपका WhatsApp बंद हो सकता है। इसका सामना iPhone और Android दोनों यूजर को करना पड़ेगा है।
WhatsApp ने कई पुराने स्मार्टफोन में अपनी सेवा बंद करने का फैसला लिया है। 1 जून, 2025 से WhatsApp कुछ पुराने iPhone और Android डिवाइस में काम करना बंद कर देगा। इससे पहले कंपनी मई में ही इसे लागू करने वाली थी, लेकिन बाद में ग्राहकों को कुछ समय की छूट देते हुए एक जून तक समय सीमा को बढ़ा दिया गया था।
व्हाट्सएप ने पुराने एंड्रॉइड डिवाइसेज पर सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है। इसमें एंड्रॉइड किटकैट (वर्जन 4.4) या उससे पुराने वर्जन हैं। यह कदम व्हाट्सएप ने सुरक्षा और नए फीचर्स को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है, क्योंकि पुराने डिवाइस इन अपडेट्स को सपोर्ट नहीं कर पाते। यह बदलाव व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी Meta के रूटीन अपडेट्स का हिस्सा है। पुराने डिवाइस की हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सीमाएं व्हाट्सएप की कार्यक्षमता को प्रभावित करती हैं।
व्हाट्सएप का यह कदम केवल पुराने डिवाइस को प्रभावित करेगा, न कि पूरे प्लेटफॉर्म को। जिन Android यूजर के पास 5.0 (लॉलीपॉप) या उससे पुराना वर्जन है, वे प्रभावित होंगे। iPhone यूजर जो iOS 15.1 से पुराने वर्जन का प्रयोग कर रहे हैं, वो अब WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
इससे बचने के लिए अपने फोन का OS चेक करें। अगर अपडेट उपलब्ध है, तो उसे इंस्टॉल करें (एंड्रॉइड 5.1 या iOS 15.1 और ऊपर)। अपने फोन का OS अपडेट करने के बाद व्हाट्सएप का इस्तेमाल संभव है। अगर अपडेट संभव नहीं है, तो नया फोन लेने पर विचार करें। अपने चैट्स का बैकअप लेना ना भूलें। चैट्स बैकअप के लिए एंड्रॉइड पर Google Drive और iPhone पर iCloud का इस्तेमाल करें।
पब्लिश्ड 31 May 2025 at 20:23 IST