अपडेटेड 22 January 2026 at 18:05 IST
10 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुई ये 32 इंच Smart TV, JioTele OS समेत मिलेंगे ये फीचर्स
THOMSON ने भारत में 32 इंच QLED स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। यह JioTele OS पर चलता है और 400+ फ्री लाइव चैनल ऑफर करता है। कंंपनी ने खास तौर पर यह उन यूजर्स के लिए उतारा है, जो कम बजट में स्मार्ट फीचर्स चाहते हैं।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

Thomson QLED Smart TV: THOMSON ने भारत में 32 इंच का ऐसा QLED डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है। इसमें JIO Tele OS का सपोर्ट मिलता है और 400+ फ्री लाइव चैनल भी। कंंपनी ने खास तौर पर यह उन यूजर्स के लिए उतारा है, जो कम बजट में स्मार्ट फीचर्स चाहते हैं।
कितनी होगी स्मार्ट TV की कीमत?
THOMSON के इस JioTele OS QLED TV की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है। इस स्मार्ट टीवी को आप आज यानी 22 जनवरी 2026 से Flipkart और अमेजन से खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी यह आसानी से उपलब्ध होगा।
स्मार्ट TV के स्पेशल फीचर्स
THOMSON के इस नए टीवी में 32 इंच के बेजल-लेस QLED पैनल, HD Ready रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल, टीवी HDR सपोर्ट और 350 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। टीवी के ये फीचर्स इसे दमदार बनाते हैं। कंपनी के मुताबिक, इस सेगमेंट के सामान्य LED टीवी की तुलना में इसमें बेहतर कॉन्ट्रास्ट और ज्यादा रिच कलर्स भी देखने को मिलेंगे।
36W साउंड और कनेक्टिविटी फीचर्स
इस शानदार और किफायती स्मार्ट TV में Amlogic प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 1GB रैम और 8GB का इंटरनल स्टोरेज भी मिलता है। कंपनी ने इसमें 36W का स्टीरियो बॉक्स स्पीकर दिया है, जिससे सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन भी मिलता है। स्मार्ट टीवी में कई साउंड मोड्स भी है, जिसे यूजर्स अपने हिसाब से सेट कर सकतें हैं। THOMSON के इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth, दो HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट और ऑप्टिकल ऑडियो आउट दिया गया है।
Advertisement
400 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल
यह स्पेशल स्मार्ट टीवी JioTele OS पर काम करता है और इसमें 400 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल और OTT ऐप्स मिलते हैं, जिससे इसमें केबल की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा टीवी में 300 से ज्यादा Jio Games भी दिए गए हैं, जिससे एंटरटेनमेंट का डोज और बढ़ जाता है।
JioTele OS में AI आधारित रिकमेंडेशन सिस्टम दिया गया है, प्रिफरेंस के आधार पर मूवीज और शोज सजेस्ट करता है। साथ हीं इसका मल्टीलिंगुअल वॉइस सर्च फीचर 10 भाषाओं को सपोर्ट करता है। स्पोर्ट्स पसंद करने वालों के लिए इंटरफेस में अलग से स्पोर्ट्स मोड भी दिया गया है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 22 January 2026 at 18:05 IST