अपडेटेड 14 January 2026 at 23:19 IST
Samsung Galaxy S26 Leaks: लॉन्च से पहले बड़ा खुलासा, अब और तेज चार्जिंग के साथ मिलेगा AI प्राइवेसी डिस्प्ले, फरवरी में आ सकती है नई फ्लैगशिप सीरीज
सैमसंग की अगली फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S26 फरवरी में भारतीय और ग्लोबल मार्केट में S26 Series लॉन्च कर सकती है। इस बार सैमसंग बेस मॉडल से लेकर प्लस और अल्ट्रा तक, यूजर एक्सपीरियंस को एक नया लेवल देने की तैयारी में है। खास बात यह है कि इस सीरीज में फास्ट चार्जिंग और डिस्प्ले प्राइवेसी जैसे फीचर्स को लेकर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 3 min read

सैमसंग की अगली फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S26 को लेकर अब चर्चाएं तेज हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी फरवरी में भारतीय और ग्लोबल मार्केट में S26 Series लॉन्च कर सकती है। इस बार सैमसंग बेस मॉडल से लेकर प्लस और अल्ट्रा तक, यूजर एक्सपीरियंस को एक नया लेवल देने की तैयारी में है। खास बात यह है कि इस सीरीज में फास्ट चार्जिंग और डिस्प्ले प्राइवेसी जैसे फीचर्स को लेकर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
बेस मॉडल में भी मिलेगा बड़ा अपग्रेड
अब तक सैमसंग के बेस मॉडल को चार्जिंग स्पीड के मामले में थोड़ा पीछे माना जाता था, लेकिन Galaxy S26 के साथ यह सोच बदल सकती है। टिप्स्टर्स के अनुसार, Samsung Galaxy S26 को 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
यह पिछले साल आए Galaxy S25 के 25W चार्जिंग सपोर्ट के मुकाबले एक बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है। वहीं Galaxy S26 Plus में भी 45W चार्जिंग जारी रहने की उम्मीद है, जबकि Galaxy S26 Ultra में 60W तक की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।
Exynos और Snapdragon का नया कॉम्बिनेशन
Galaxy S26 Series में प्रोसेसर को लेकर भी नई रणनीति देखने को मिल सकती है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S26 और Galaxy S26 Plus को नए Exynos 2600 प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है। वहीं, Galaxy S26 Ultra में पावरफुल Snapdragon Elite Generation 5 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
Advertisement
इससे पता चलता है कि सैमसंग परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी के बीच बेहतर बैलेंस बनाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, कैमरा लवर्स के लिए थोड़ी निराशा भी सामने आई है, लेकिन सैमसंग शायद सॉफ्टवेयर और AI प्रोसेसिंग के जरिए आउटपुट को बेहतर बनाने पर फोकस करेगी।
हर मॉडल में मिलेगा अल्ट्रा वाला फीचर
Galaxy S26 Series की सबसे बड़ी खासियत इसका नया AI-पावर्ड प्राइवेसी डिस्प्ले हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग इस बार यह फीचर सिर्फ Ultra मॉडल तक सीमित नहीं रखेगी, बल्कि Galaxy S26 और Galaxy S26 Plus में भी दे सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी 25 फरवरी को इस सीरीज को लॉन्च कर सकती है और उसी दिन इस नए डिस्प्ले फीचर से पर्दा उठेगा।
Advertisement
क्या यूजर्स की उम्मीदों पर खरी उतरेगी Galaxy S26 Series?
Samsung Galaxy S26 Series साफ तौर पर दिखाती है कि कंपनी इस बार हार्डवेयर से ज्यादा यूजर एक्सपीरियंस और AI फीचर्स पर फोकस कर रही है। तेज चार्जिंग, नया प्रोसेसर और एडवांस प्राइवेसी डिस्प्ले इसे 2026 की सबसे चर्चित फ्लैगशिप सीरीज बना सकते हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 January 2026 at 23:19 IST