अपडेटेड 25 January 2026 at 21:41 IST
अगर खरीद रहे हैं सेकंड हैंड फोन, तो पहले अपना लें ये तरीका, वरना हो सकती है जेल! DoT ने जारी किया अलर्ट
सस्ता सेकंड हैंड फोन खरीदने से पहले सावधान! चोरी या ब्लैकलिस्टेड डिवाइस से बचने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने 'संचार साथी' पोर्टल पर IMEI वेरिफाई करने की सलाह दी है। वरना, आप कानूनी पचड़े में पड़ सकते हैं।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 3 min read

Refurbished Smartphone Safety Tips: पैसे की कमी के कारण या महंगे फोन का शौक रखने लेकिन अफोर्ड नहीं कर पाने वाले लोग सेकंड हैंड फोन खरीद लेते हैं। लेकिन, सही जांच नहीं होने के चलते ये फोन अक्सर जल्दी खराब भी हो जाते हैं। इसके अलावा लोग सेल पर्चेज की साइट या सोशल मीडिया पर भी बेस्ट डील वाले फोन खरीदकर फंस जाते हैं। लेकिन, बेस्ट ऑफर के चक्कर में सेकंड हैंड फोन खरीदने से पहले अच्छे से वेरिफाई जरूर कर लेना चाहिए ताकि आपका फोन और आपके डेटा सुरक्षित रह सके।
हमेशा IMEI वेरिफाई करें
ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में DoT (दूरसंचार विभाग) ने पब्लिक के लिए अलर्ट मैसेज जारी किया है, जिसमें कहा है कि ‘यूज्ड किया हुआ फोन देखने में तो अच्छा लग सकता है, लेकिन ये सेफ डील नहीं है।’
लोगों को सलाह दी गई है कि चोरी या ब्लॉक हुए डिवाइस से बचने के लिए यूज किया हुआ फोन खरीदने से पहले हमेशा IMEI (International Mobile Equipment Identity) वेरिफाई कर लें। इससे आप एक जागरूक और सुरक्षित फैसले लेने में सक्षम होंगे।
IMEI लिंक चेक करने से क्या होगा?
दरअसल, अगर आप सेकंड हैंड फोन खरीद रहे हैं तो सतर्कता जरूर बरतनी चाहिए, क्योंकि हो सकता है आप जो फोन खरीद रहे हैं वो चोरी का हो या फिर किसी अवैध गतिविधि या क्राइम से लिंक हो। फोन खरीदने वाले को सतर्कता इसलिए बरतनी चाहिए क्योंकि अगर आईएमईआई नंबर किसी भी तरह के क्राइम से लिंक है कि तो उसकी जवाबदेही फोन खरीदने वाली की भी होगी। इससे बचने के लिए आप संचार साथी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Advertisement
चोरी या ब्लॉक फोन की जांच करने के लिए ये स्टेप्स फोलो करें:
1. ceir.sancharsaathi.gov.in/ पर जाएं: मोबाइल नंबर और OTP के साथ लॉगिन करें।
Advertisement
2. आईएमईआई नंबर डालें: फोन का आईएमईआई नंबर डालें और जांच करें।
3. इसके अलावा मैसेज वाला तरीका: KYM लिखकर स्पेस दें, फिर 15 डिजिट वाला आईएमईआई नंबर लिखकर 14422 पर सेंड करें।
4. अगर आईएमईआई नंबर नहीं पता तो *#06# डायल करें।
अपने नाम पर अनधिकृत कनेक्शन की जांच करने के लिए भी ये स्टेप्स उपयोग करें।
क्या बदल गया मोबाइल का IMEI नंबर?
चोरी या लूट के मोबाइल से बचने के लिए आईएमईआई नंबर की जांच जरूरी है। कई बार चोरी हुए मोबाइल का आईएमईआई नंबर बदल दिया जाता है, जिससे खरीदार को पता नहीं चलता।
आईएमईआई नंबर चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल पैकेजिंग बॉक्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा आपके मोबाइल बिल/ रसीद पर चेक कर सकते हैं। अपने मोबाइल से आप *#06# डायल करके भी IMEI नंबर का पता लगा सकते हैं। आईएमईआई नंबर ब्लैक-लिस्टेड, डुप्लिकेट या पहले से यूज में है तो मोबाइल खरीदने से बचें, वरना कानूनी परेशानी हो सकती है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 January 2026 at 21:41 IST