अपडेटेड 24 January 2026 at 23:21 IST
Gmail, Facebook और Netflix यूजर्स हो जाएं सावधान! 14 करोड़ पासवर्ड हुए लीक, कहीं आपका अकाउंट तो खतरे में नहीं?
अगर आप भी Gmail, Facebook , Instagram या Netflix का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाएं... क्योंकि इंटरनेट पर एक ऐसा डेटाबेस मिला है जिसमें 14 करोड़ से ज्यादा यूजरनेम और पासवर्ड पूरी तरह से असुरक्षित हालत में पड़े थे। डेटा चोरी के पीछे infostealer मैलवेयर की भूमिका सामने आई है।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 3 min read

Data Breach Alert: इंटरनेट की दुनिया में एक बहुत बड़ी और डराने वाली खबर सामने आई है जिसने करोड़ों यूजर्स की रातों की नींद उड़ा दी है। अगर आप भी Gmail, Facebook , Instagram या Netflix का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर सीधे आपके लिए है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेट पर एक ऐसा डेटाबेस मिला है जिसमें 14 करोड़ से ज्यादा यूजर नेम और पासवर्ड पूरी तरह से असुरक्षित हालत में पड़े थे।
सबसे चिंता की बात यह है कि यह डेटा किसी मामूली हैकर ने नहीं चुराया, बल्कि यह एक खतरनाक मैलवेयर का काम है। इसलिए, साइबर सुरक्षा के जानकारों ने सभी इंटरनेट यूजर्स को अलर्ट रहने की सलाह दी है।
'इन्फोस्टीलर' मैलवेयर ने किया खेल
अक्सर हम सोचते हैं कि डेटा चोरी के पीछे किसी शातिर हैकर का हाथ होता है, लेकिन इस बार कहानी कुछ और है। साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर जेरेमिया फाउलर ने ExpressVPN के जरिए इस बड़े लीक का पर्दाफाश किया है। उनकी जांच में पता चला कि लगभग 96GB का एक विशाल डेटाबेस इंटरनेट पर बिना किसी पासवर्ड या सुरक्षा घेरे के खुला पड़ा था।
यह डेटा 'इन्फोस्टीलर' (Infostealer) नाम के मैलवेयर द्वारा इकट्ठा किया गया था। यह मैलवेयर यूजर्स के कंप्यूटर या मोबाइल में अनजाने में इंस्टॉल हो जाता है और फिर चुपचाप आपके यूजरनेम, पासवर्ड और अन्य संवेदनशील जानकारियां चुराकर इस खुले डेटाबेस में भेजता रहता है। जब तक होस्टिंग प्रोवाइडर ने इसे बंद किया, तब तक इसमें लगातार नई जानकारियां जुड़ती जा रही थीं।
Advertisement
इन बड़े प्लेटफॉर्म के यूजर्स को खतरा
इस डेटा लीक के आंकड़े किसी को भी घबराने के लिए काफी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, लीक हुए डेटा में लगभग हर उस बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म के क्रेडेंशियल्स शामिल हैं जिनका हम रोजाना इस्तेमाल करते हैं। इसमें सबसे ज्यादा 4.8 करोड़ Gmail अकाउंट्स की जानकारी लीक हुई है। इसके अलावा, Yahoo के 40 लाख और Outlook के 15 लाख अकाउंट्स भी इस चपेट में आए हैं।
सोशल मीडिया की बात करें तो Facebook के 1.7 करोड़ और Instagram के 65 लाख यूजर्स का डेटा खतरे में है। इसके अलावा, Netflix के करीब 42 लाख अकाउंट्स का लॉगिन डेटा लीक हुआ है। साथ ही Disney Plus, HBO Max और यहां तक कि कुछ सरकारी वेबसाइट्स के लॉगिन भी इस लीक का हिस्सा है।
Advertisement
डिजिटल सुरक्षा के लिए तुरंत करें ये काम!
इतने बड़े पैमाने पर हुए डेटा लीक के बाद सवाल उठता है कि इस मैलवेयर से लोग अपनी सुरक्षा किस तरह से कर सकते हैं? तो साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है... यह डेटा काफी समय तक पब्लिक डोमेन में था, इसलिए यह नहीं बताया जा सकता है कि कितने साइबर अपराधियों ने इसे डाउनलोड किया होगा।
सबसे पहले करें ये उपाय..
अपने अकाउंट्स को सुरक्षित करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
1. पासवर्ड बदलें: सभी महत्वपूर्ण अकाउंट्स के पासवर्ड तुरंत बदल दें। हर प्लेटफॉर्म के लिए अलग और मजबूत पासवर्ड रखें।
2. एंटी-वायरस स्कैन करें: अपने लैपटॉप और मोबाइल को किसी अच्छे एंटी-वायरस से स्कैन करें ताकि कोई छुपा मैलवेयर निकल जाए।
3. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) चालू करें: जीमेल, फेसबुक और अन्य एप्स पर 2FA चालू करें, ताकि पासवर्ड पता होने पर भी कोई आपके अकाउंट में लॉगिन न कर सके।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 January 2026 at 23:21 IST