अपडेटेड 5 May 2025 at 22:13 IST
करीब 22 साल तक सेवाएं देने के बाद 'रिटायर' हुआ Skype, अब आपके पास क्या हैं विकल्प?
Skype अपने समय के सबसे पॉपुलर वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म में से एक था। इसकी शुरुआत साल 2003 में हुई थी, ये वो दौर था जब भारत में इंटरनेट बहुत ही सीमित था।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

Skype shuts down : 22 सालों तक अपनी सेवाएं देने के बाद आधिकारिक तौर पर Skype रिटायर हो गया है। Microsoft ने ऑफिशियली 5 मई, 2025 को Skype बंद करने का ऐलान कर दिया। Skype के मालिकाना हक वाले Microsoft ने फरवरी में इसे बंद करने की घोषणा की थी। कंपनी ने घोषणा की थी कि Skype को Microsoft Teams से रिप्लेस किया जाएगा।
यह पॉपुलर वीडियो कॉलिंग ऐप चैट और वीडियो कॉल जैसी सुविधाएं देता था। कंपनी के इस फैसले का असर उन करोड़ों यूजर्स पर पड़ेगा, जो पर्सनल और प्रोफेशनल कामों के लिए Skype का इस्तेमाल कर रहे थे। कंपनी Skype को बंद कर अपने नए कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म Microsoft Teams को बढ़ावा देना चाहती है। Skype के यूजर अपने Login Credentials से Microsoft Teams का इस्तेमाल कर सकेंगे। Skype के फ्री और पेड दोनों यूजर्स Teams पर लॉगइन कर पुरानी चैट और कॉन्टैक्ट्स एक्सेस कर सकेंगे।
2003 में हुई शुरुआत
Skype अपने समय के सबसे पॉपुलर वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म में से एक था। इसकी शुरुआत साल 2003 में हुई थी, ये वो दौर था जब भारत में इंटरनेट बहुत ही सीमित था। भारत में स्काइप की लोकप्रियता 2006 के बाद बढ़ी, जब वीडियो कॉलिंग सुविधा शुरू हुई और इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार हुआ। Microsoft ने Skype को 2011 में खरीदा था। Skype की पॉपुलैरिटी कोरोना काल में कम हुई और इसे सबसे अधिक नुकसान वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म Zoom ने पहुंचाया।
Skype के बाद पास क्या विकल्प हैं?
Microsoft चाहता है कि Skype के यूजर अभ Teams का उपयोग करें। Microsoft teams अपने यूजर्स को AI फीचर्स भी देता है। लेकिन आप इसके लिए सीमित नहीं हैं। Zoom, Google Meet और यहा तक कि WhatsApp जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बेहतरीन वीडियो और वॉयस कॉलिंग सुविधाएं देते हैं। अपनी जरूरतों के अनुसार आप सही एप्लिकेशन चुन सकते हैं।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 5 May 2025 at 22:13 IST