अपडेटेड 28 January 2026 at 23:38 IST

GTA 6 Price Leak: कीमत जान खुश हो जाएंगे गेमर्स! सिर्फ इतने में खरीद सकेंगे स्टैंडर्ड एडिशन, जानें इंडिया प्राइस

GTA 6 Price Leak : गेमिंग की दुनिया के सबसे चर्चित गेम GTA 6 की लॉन्चिंग को लेकर नई जानकारियां सामने आई हैं। यह गेम 19 नवंबर 2026 को रिलीज हो सकता है, जिसमें खिलाड़ी वाइस सिटी के नए अवतार और जेसन-लूसिया की रोमांचक जोड़ी का अनुभव करेंगे।

GTA 6 Price Leak
GTA 6 Price Leak | Image: Rockstar Games

GTA 6 Price Leak: साल 2026 में GTA 6 यानी Grand Theft Auto 6 के लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि इसके लॉन्च होने के पहले ही ऐसा माना जा रहा है कि इस साल यह गेम सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला है। खास कर इसके दो ट्रेलर सामने आने के बाद कई अफवाहें और लीक्स सामने आने लगे हैं। 

इसकी कड़ी में एक बार फिर GTA 6 की संभावित कीमत ने सुर्खियां बटोर ली हैं, क्योंकि लंबे समय से कहा जा रहा था कि इसका दाम काफी ज्यादा हो सकता है. लेकिन, अब नई जानकारी के मुताबिक, इसकी कीमत उतनी नहीं होगी, जितनी अबतक लोगों का अनुमान था। 

कितनी हो सकती है कीमत?

कुछ समय पहले यह बताया जा रहा था कि GTA 6 का स्टैंडर्ड एडिशन करीब 100 डॉलर की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन, ट्रेलर सामने आने के बाद एक मार्केट एनालिस्ट ने इन सारे दावों को खारिज कर दिया है। जानकारों के मुताबिक, Rockstar Games अचानक इतनी ज्यादा कीमत नहीं रखेगा। हालांकि इसकी कीमत 70 डॉलर के आसपास रह सकती है।

भारत में कितनी होगी कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह भी बताया जा रहा है कि स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 79.99 डॉलर तक जा सकती है जो अमेरिका समेत दूसरे बड़े मार्केट्स में लागू होगी। वहीं भारतीय मार्केट में इस गेम की अनुमानित कीमत करीब 7,199 रुपये बताई जा रही है जो मौजूदा AAA गेम्स की कीमत के करीब है। इस खबर से उन गेमर्स को राहत मिली है जो महंगे प्राइस टैग से परेशान थे।

Advertisement

नवंबर 2026 में रिलीज होगा GTA 6

ताजा अपडेट्स के अनुसार यह गेम 19 नवंबर 2026 को लॉन्च हो सकता है। रॉकस्टार गेम्स इस मेगा प्रोजेक्ट के जरिए गेमिंग का अनुभव बदलने की तैयारी में है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मई 2026 के आसपास गेम का तीसरा आधिकारिक ट्रेलर जारी किया जाएगा। इसी ट्रेलर के साथ कंपनी प्री-ऑर्डर की बुकिंग प्रक्रिया और उससे जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा कर सकती है, जिससे फैंस का इंतजार थोड़ा और रोमांचक हो जाएगा।

GTA 6 में क्या होने वाला है खास?

इस बार GTA 6 खिलाड़ियों को वापस अपनी पसंदीदा लोकेशन वाइस सिटी की रंगीन और अपराध से भरी गलियों में ले जाएगा, लेकिन एक बिल्कुल नए अंदाज में। गेम की मुख्य कहानी Jason और Lucia नामक दो किरदारों के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अपराध की दुनिया में अपना साम्राज्य स्थापित करने की जद्दोजहद करेंगे। 

Advertisement

रोमांच को बढ़ाने के लिए गेम में लव मीटर, एडवांस्ड वेपन स्विचिंग और इन-गेम सोशल मीडिया जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल किए गए हैं। साथ ही, Raul Batista, Boobie Ike और Cal Hampton जैसे सहायक पात्र कहानी को और भी दिलचस्प बनाएंगे, जो इस गेम को अब तक का सबसे रियलिस्टिक ओपन-वर्ल्ड गेम बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  New Aadhaar App 2026: UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, नहीं लगाने पड़ेंगे आधार सेंटरों के चक्कर, घर बैठे बदल सकेंगे मोबाइल नंबर और एड्रेस

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 28 January 2026 at 23:38 IST