अपडेटेड 28 January 2026 at 22:33 IST

New Aadhaar App 2026: UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, नहीं लगाने पड़ेंगे आधार सेंटरों के चक्कर, घर बैठे बदल सकेंगे मोबाइल नंबर और एड्रेस

New Aadhaar App 2026: UIDAI ने 2026 का नया और एडवांस्ड आधार ऐप लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए अब आप बिना आधार सेंटर जाए अपना मोबाइल नंबर और पता अपडेट कर सकते हैं। इसे केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की उपस्थिति में पेश किया गया।

Follow : Google News Icon  
New Aadhaar App 2026
New Aadhaar App 2026 | Image: Uidai

New Aadhaar App 2026: UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने देश के करोड़ों नागरिकों के लिए डिजिटल पहचान को और अधिक सरल और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। 28 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान नया और एडवांस्ड 'आधार ऐप' लॉन्च किया गया।

केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद की उपस्थिति में पेश किया गया यह ऐप मौजूदा 'm-Aadhaar' का स्थान लेगा और इसमें प्राइवेसी को सबसे ऊपर रखा गया है। इस ऐप के जरिए सरकार का उद्देश्य नागरिकों को फिजिकल डॉक्यूमेंट्स के बोझ से मुक्त करना है।

घर बैठे अपडेट होंगे मोबाइल नंबर और पता

इस नए ऐप की खूबी है कि अब यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर या पता अपडेट कराने के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना होगा। ऐप के होमपेज पर दिए गए डेडिकेटेड टैब के जरिए नागरिक सीधे अपनी जानकारी अपडेट करने का अनुरोध भेज सकते हैं। 

UIDAI के अनुसार, यह पूरी प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी की जा सकती है, जिसके बाद विभाग इसे सत्यापित कर रिकॉर्ड में अपडेट कर देगा। 

Advertisement

इसके साथ ही, ऐप में 'प्रोफाइल' सेक्शन के तहत एक ही डिवाइस पर परिवार के 5 सदस्यों तक के आधार कार्ड मैनेज करने की सुविधा दी गई है, जो विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों के डॉक्यूमेंट संभालने में मददगार साबित होगी।

ऐप में डेटा सिक्योरिटी सबसे अहम 

यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इस ऐप में 'सिलेक्टिव शेयर' (Selective Share) का विकल्प दिया गया है। अक्सर होटल चेक-इन या सिम कार्ड लेते समय हमें पूरा आधार कार्ड देना पड़ता है, जिससे डेटा दुरुपयोग का खतरा रहता है। लेकिन अब नए ऐप के जरिए आप यह चुन सकते हैं कि आप सामने वाले के साथ केवल नाम, फोटो या सिर्फ उम्र ही साझा करना चाहते हैं। 

Advertisement

इसके अलावा, ऐप में 'बायोमेट्रिक लॉक' की सुविधा है, जिससे आप अपने फिंगरप्रिंट और फेस डेटा को सुरक्षित कर सकते हैं। जब भी आपको आधार ऑथेंटिकेशन की जरूरत हो, आप इसे ऐप से तुरंत अनलॉक कर सकते हैं और काम होने के बाद दोबारा लॉक कर सकते हैं।

ऑफलाइन वेरिफिकेशन और 13 भाषाओं का सपोर्ट 

नए आधार ऐप को 'मोबाइल फर्स्ट' सोच के साथ डिजाइन किया गया है, जो बिना इंटरनेट के भी QR कोड के जरिए ऑफलाइन वेरिफिकेशन की सुविधा देता है। एयरपोर्ट्स, होटल्स और ऑफिसों में अब आपको आधार की हार्ड कॉपी दिखाने की जरूरत नहीं होगी; ऐप में मौजूद डिजिटल सिग्नेचर युक्त क्रेडेंशियल को ही पूर्णतः वैध माना जाएगा। भाषाई बाधा को दूर करने के लिए इसे हिंदी और अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है। 

कुल मिलाकर, नया Aadhaar App आम लोगों के लिए कम झंझट, ज्यादा सुरक्षा और तेज डिजिटल सेवाओं की दिशा में एक बड़ा बदलाव साबित होगा।

ये भी पढ़ें:  Aadhaar Card: आपके आधार कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा रहा? इन आसान स्टेप्स से करें चेक

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 28 January 2026 at 22:33 IST