अपडेटेड 28 January 2026 at 21:55 IST

Aadhaar Card: आपके आधार कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा रहा? इन आसान स्टेप्स से करें चेक

Aadhaar Authentication History Check: आज लगभग हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है, लेकिन क्या आपको पता है आपका आधार कहां-कहां यूज हो रहा है? घर बैठे खुद चेक करें कि आपका आधार कब और कहां यूज हुआ।

Follow : Google News Icon  
Aadhaar Authentication History Check
कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा आधार, ऐसे करें चेक | Image: My Aadhaar UIDAI

Aadhaar Authentication History: आज लगभग हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल होता ही है, चाहें वह बैंक का काम हो या कोई सरकारी काम, मोबाइल सिम लेना हो या कहीं किसी ऐप पर वेरिफिकेशन करना हो। यह हमारे पहचान पत्र से ज्यादा डिजिटल की के तौर पर ज्यादा इस्तेमाल होता है, लेकिन यहीं से फिर सवाल उठता है कि क्या आपको पता है कि आपका आधार कहां-कहां यूज हो रहा है?

लापरवाही पड़ सकती है भारी 

अगर आपको ये जवाब नहीं पता तो आपको ये लापरवाही भारी पड़ सकती है। क्योंकि, अगर आधार की जानकारी किसी गैर हाथों में आ जाए या किसी गैर ऐप के साथ शेयर हो जाए तो आपके नाम पर ऐसे काम भी हो सकते हैं जिनका आपको अंदाजा तक न हो। हालांकि UIDAI ने एक आपके इस समस्या का समाधान भी कर दिया है। इससे आप घर बैठे यह चेक कर सकते हैं कि आपके आधार का इस्तेमाल कब-कहां और किसलिए हुआ है।

कैसे देखें आधार का यूज कहां हुआ?

आपके इस समस्या का निवारण UIDAI ने पहले ही वेबसाइट पर दिया है। इस खास फीचर का इस्तेमाल के लिए आपको Aadhaar Authentication History पर जाना होगा। यह ठीक आपके कॉल हिस्ट्री की तरह ही होता है, जो आपको सारी जानकारी दे देगा कि आपका आधार कहां-कहां इस्तेमाल किया गया है। यहां आपको यह भी दिखता है कि पिछले कुछ महीनों में आपका आधार कब किस तारीख को और किस तरह के वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल हुआ। इसमें बैंक, सरकारी विभाग या किसी और सर्विस से जुड़े ऑथेंटिकेशन का रिकॉर्ड भी होता है।

चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स..

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
  • फिर Aadhaar Authentication History ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें।
  • इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें।
  • ओटीपी डालते ही आपकी पूरी हिस्ट्री स्क्रीन पर खुल जाएगी।

गलत एंट्री दिखने पर क्या करें?

अगर हिस्ट्री चेक करने पर आपको कोई ऐसा रिकॉर्ड दिखता है, जिसे आपने कभी किया ही नहीं यह साफ बताता है कि आपका आधार कहीं गलत जगह इस्तेमाल हुआ है। ऐसे में बिल्कुल भी देरी ना करें, क्योंकि ऐसे मामलों में देरी करना नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए, तुरंत UIDAI को जानकारी दें। इसके लिए आप 1947 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा help@uidai.gov.in पर ईमेल भेजकर भी पूरा मामला लिख सकते हैं। 

Advertisement

UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने का भी ऑप्शन है, जहां आप स्टेप बाय स्टेप अपनी शिकायत सबमिट कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर आप अस्थायी रूप से अपना बायोमेट्रिक लॉक भी कर सकते हैं, ताकि आपकी परमिशन के बिना कोई वेरिफिकेशन न हो सके।

ये भी पढ़ें:  Sarkari Naukri 2026: ग्रेजुएट युवाओं के लिए खुशखबरी! बिहार पुलिस में SI पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 28 January 2026 at 21:55 IST