अपडेटेड 24 May 2025 at 20:03 IST

Elon Musk के X की सेवाएं पड़ी ठप, ऐप और वेबसाइट पर पेज लोड होने में आ रही ये समस्या

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लगातार दूसरे दिन डाउन हो गया है। दुनियाभर के कई लोगों को एक्स इस्तेमाल करने में परेशानी आ रही है।

X, Twitter
एक बार फिर से एलन मस्क का ट्विटर हुआ डाउन। | Image: Representational image

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स जिसे पूर्व में ट्विटर के नाम से जाना जाता था, लगातार दूसरे दिन डाउन हो गया है। एक्स यूजर्स को ऐप यूज करने में परेशानी आ रही है। बता दें, दुनिया के अमीर लोगों में से एक एलन मस्क एक्स के सीईओ हैं। ट्विटर का नाम एक्स मस्क के कंपनी संभालने के बाद ही बदला था।

बता दें, लगातार दूसरे दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स डाउन हुआ है। करीब 6 बजकर 30 मिनट से भारत में एक्स डाउन है। एक्स पर पेज या फिर पोस्ट रिफ्रेश करने में यूजर्स को दिक्कत हो रही है। बीते 40 घंटे में दूसरी बार एक्स डाउन हुआ है। डाउन डिक्टेटर की ओर से साझा जानकारी के अनुसार शाम के 5:47 बजे सबसे पहले इस समस्या की जानकारी सामने आई, लेकिन 6:30 बजे तक 2000 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ समस्याओं की सूचना दी।

क्यों डाउन हुआ एक्स?

आखिर एक्स डाउन क्यों है इसे लेकर अबतक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एक्स के मालिक एलन मस्क या प्लेटफॉर्म की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, लोग बार-बार एक्स के डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। 

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, आगरा, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कटक, पटना, आगरा और गुवाहाटी सहित कई शहरों के यूजर्स ने एक्स यूज करते समय हो रही परेशानी की सूचना दी। X पर आउटेज, जो पहले शाम 6:17 बजे चरम पर था, आगे बढ़ गया क्योंकि देश और दुनिया भर के अधिक उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया साइट का उपयोग करते समय समस्याओं की सूचना दी।

Advertisement

लोगों को लॉगिन करने में भी आई दिक्कत

47 फीसदी यूजर्स ने X ऐप के साथ समस्याओं की सूचना दी, उनमें से 33 प्रतिशत यूजर्स को लॉगिन करने में भी दिक्कत हो रही है। वहीं करीब 20 प्रतिशत लोगों को वेबसाइट के साथ समस्या का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: 12 साल से रिलेशनशिप में हूं... लालू यादव के लाडले तेज प्रताप यादव ने खुल्लम-खुल्ला किया प्यार का इजहार, ऐसे कही अपने दिल की बात

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 18:41 IST