अपडेटेड 24 May 2025 at 20:20 IST

12 साल से रिलेशनशिप में हूं... लालू यादव के लाडले तेज प्रताप यादव ने खुल्लम-खुल्ला किया प्यार का इजहार, ऐसे कही अपने दिल की बात

लालू यादव के लाडले तेज प्रताप यादव ने खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार कर दिया है। आइए जानते हैं कि आप सबके चहेते तेजू भैया की गर्लफ्रेंड कौन है।

Follow : Google News Icon  
tej Pratap yadav's Girlfriend Anushka Yadav.
तेज प्रताप यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड से खुल्लम खुल्ला किया प्यार का इजहार। | Image: @TejPratapYadavOfficial-x

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के लाडले बेटे तेज प्रताप यादव ने खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार कर दिया है। तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर शेयर कर 12 साल पुराने प्यार का इजहार किया है। आइए जानते हैं कि आप सबके चहेते तेजू भैया की गर्लफ्रेंड कौन है।

फेसबुक पोस्ट पर तेज प्रताप यादव ने लिखा, "मैं तेज प्रताप यादव और  मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं हमलोग पिछले 12 सालों से एक Relationship में रह रहें हैं l में बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं.... इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे"

थोड़ी ही देर में डिलीट किया पोस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेज प्रताप ने पहले फेसबुक पर ये पोस्ट तो किया, लेकिन कुछ ही देर में इसे डिलीट भी कर दिया। हालांकि, फिर थोड़ी देर में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर डालकर पोस्ट किया। 24 मई को 6 बजकप 28 मिनट के करीब तेज प्रताप यादव ने इस पोस्ट को फेसबुक पर शेयर किया है। 16 हजार से ज्यादा लाइक्स, 4.1K से ज्यादा कमेंट और 817 बार शेयर किया जा चुका है।

लोगों की आ रही अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है। कुछ लोग तेज प्रताप को शुभकामनाएं दे रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उनसे उनकी पहली शादी को लेकर ताना भी मार रहे हैं। 

Advertisement


 मालदीव घूम रहे हैं तेजप्रताप

तेज प्रताप यादव इन दिनों मालदीव में हैं। मालदीव से उन्होंने समुद्र के किनारे की एक वीडियो भी साझा की। वीडियो में वह ध्यान लगाते नजर आ रहे हैं। तेजप्रताप की यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है। 

तेज प्रताप यादव की 2018 में हुई थी शादी

बता दें, लालू के लाल तेज प्रताप यादव की ऐश्वर्या राय नाम की एक लड़की के साथ 12 मई 2018 को पटना में बड़े धूमधाम से शादी हुई थी। तेज प्रताप, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बड़े बेटे हैं। वहीं ऐश्वर्या राय बिहार के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं। इस शादी को दो प्रमुख राजनीतिक परिवारों के बीच एक महत्वपूर्ण गठबंधन कहा जाता था। वहीं तेज प्रताप ने भी इसे माना है।

Advertisement

ऐश्वर्या संग नहीं चली शादी

खैर, राजनीतिक लाभ की लालच से ओत-प्रोत ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली। नवंबर 2018 में, तेज प्रताप यादव ने पटना के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की। तलाक की अर्जी में उन्होंने वैचारिक असमानता और अनुकूलता की कमी का हवाला दिया। तेज प्रताप का कहना है कि वे एक साधारण जीवन जीना चाहते हैं, जबकि ऐश्वर्या आधुनिक सोच की हैं, इससे उनके बीच तालमेल नहीं बैठ रहा है।

वहीं दूसरी ओर तलाक की प्रक्रिया के दौरान ऐश्वर्या राय ने तेज प्रताप यादव, राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। उन्होंने घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के मामले भी दर्ज कराए। इसके बाद कोर्ट ने ऐश्वर्या को सेक्योरिटी देने के लिए 'प्रोटेक्शन ऑर्डर' जारी किया। वर्तमान में, तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक का मामला अदालत में लंबित है।

इसे भी पढ़ें: नींद में था शख्स, अचनाक से कमरे में घुसा किंग कोबरा, पहले पैरों में लिपटा और फिर निकाला फन... Video

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 18:57 IST