अपडेटेड 4 July 2025 at 16:51 IST
Flashes: इंस्टाग्राम से हो गए बोर तो आपके लिए लॉन्च हो गया नया ऐप, किस मोबाइल पर करेगा काम, क्या हैं फीचर्स?
अगर आप Instagram से ऊब चुके हैं, या इसका इस्तेमाल आपको अब पसंद नहीं, तो आपके लिए एक नया ऐप Feature लॉन्च हो गया है।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

इंस्टाग्राम को टक्कर देने के लिए अब एक नया ऐप Flashes लॉन्च हो गया है। अगर आपको इंस्टाग्राम यूज करने का मन नहीं करता, या फिर वहां बहुत भीड़ नजर आती है, तो फ्लैश ऐप आपके लिए है। Flashes एप Berlin (जर्मनी) के एक स्वतंत्र डेवेलपर सेबेस्टियन वोगलसैंग ने इसे बनाया है। हालांकि, ये ऐप अभी केवल iPhone के iOS के लिए ही उपलब्ध है। यह Bluesky पर आधारित ऐप है, लेकिन इसे बर्लिन के डेवलपर ने बनाया है।
इसमें आपको इंस्टाग्राम की तरह ही अपनी फीड में फोटो और वीडियो स्क्रॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही फोटो पोस्ट करने के दौरान आपके पास उसे एडिट करने, उसमें फिल्टर एड करने का ऑप्शन भी होगा। बता दें, इसमें पहले केवल 1 मिनट की वीडियो पोस्ट करने की इजाजत थी, लेकिन अब Bluesky v1.99 अपडेट के बाद 3 मिनट तक की वीडियो पोस्ट कर सकते हैं।
ब्लूस्काई पर भी दिखेगा पोस्ट
हैरानी की बात ये है कि आप Flashes पर जो भी अपडेट करते हैं, वह Bluesky पर भी दिखेगा। इसके साथ ही पोस्ट पर लाइक, कमेंट और अन्य रिएक्शन भी जुड़े होंगे। इसमें कंटेट क्रिएटर्स के लिए खास तरह की पोर्टफोलियो भी उपलब्ध होगी। इस पोर्टफोलियो फीचर के तहत आप अपने प्रोफ्राइल के लिए तस्वीरें सेलेक्ट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: भोपाल नवाब की संपत्ति के मालिकाना हक मामले में सैफ अली खान को झटका, कोर्ट ने 25 साल पुराना फैसला पलटा
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 4 July 2025 at 16:51 IST