अपडेटेड 17 May 2025 at 10:41 IST

OpenAI लाया नया कोडिंग टूल Codex, बन जाएंगे सॉफ्टवेयर सुपरस्टार; जानिए कैसे काम करेगा और किन यूजर्स को मिलेगा एक्सेस

Codex कंप्यूटर फाइलों को पढ़ और एडिट कर सकता है और कमांड भी चला सकता है। ये यूजर्स के कोडबेस की जांच भी कर सकता है और इसके बारे में सवालों के जवाब भी दे सकता है। इसके लिए यूजर्स को बस एक क्वेरी इनपुट पूरा करना होता है और Ask लेबल वाले बटन पर क्लिक करना होता है।

OpenAI
OpenAI | Image: File

Codex: ओपनएआई (OpenAI) ने एक नया धमाका कर दिया है, जिससे न सिर्फ पेशा बदल जाएगा बल्कि सॉफ्टवेयर सुपरस्टार बन जाएंगे। असल में OpenAI ने एक नया एजेंटिक कोडिंग टूल लॉन्च किया है, जो करियर शुरुआत करने वाले प्रोग्रामरों को भी सॉफ्टवेयर सुपरस्टार बना सकता है। टूल का नाम Codex है और इसे OpenAI के प्रमुख प्रोडक्ट ChatGPT के अंदर एक साइडबार फीचर के रूप में जोड़ा गया है। टूल में कुशल कोडर्स को पूरी तरह से बदलने की क्षमता है।

कंपनी का कहना है कि Codex कोडिंग से जुड़े टास्क पूरे कर सकता है। ChatGPT के बाकी पार्ट की तरह यूजर्स को बस एक प्रॉम्प्ट इनपुट देना होता है और फिर Code नाम के बटन पर क्लिक करना होता है। कोडेक्स कोडिंग के कामों को पूरा कर सकता है। ChatGPT के बाकी पार्ट की तरह यूजर्स को बस एक प्रॉम्प्ट इनपुट करना होगा और फिर कोड लेबल वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

Codex टूल कैसे और क्या काम कर सकता है?

Codex कंप्यूटर फाइलों को पढ़ और एडिट कर सकता है और कमांड भी चला सकता है। ये यूजर्स के कोडबेस की जांच भी कर सकता है और इसके बारे में सवालों के जवाब भी दे सकता है। इसके लिए यूजर्स को बस एक क्वेरी इनपुट पूरा करना होता है और Ask लेबल वाले बटन पर क्लिक करना होता है। OpenAI का कहना है कि किसी भी टास्क को पूरा करने में इसे 1 से 30 मिनट तक का समय लगता है, जो टास्क की जटिलता पर निर्भर करता है। OpenAI ने ये भी बताया कि कोडेक्स का वर्कफ्लो 100 प्रतिशत ऑडिटेबल है। मतलब ये कि यूजर टर्मिनल लॉग्स और टेस्ट आउटपुट्स के ज़रिए हर एक स्टेप को ट्रेस कर सकते हैं। इसको समझना जरूरी है कि कोडिंग एक अलग (आइसोलेटेड) वातावरण में होती है, जिससे निकले कोड को लोकल सिस्टम में इंटीग्रेट किया जा सकता है या GitHub पर अपलोड किया जा सकता है।

कब और कैसे मिलेगा Codex का एक्सेस?

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि Codex फिलहाल रिसर्च प्रीव्यू के रूप में है और ये शुरू में सिर्फ सब्सक्रिप्शन वाले ChatGPT यूजर्स को ही मिलेगा। OpenAI का कहना है कि ChatGPT Pro, Enterprise और Team सभी यूजर्स के पास इस टूल तक फ्री में पहुंच होगी। हालांकि कंपनी ने ये भी कह दिया है कि भविष्य में इसका एक्सेस और भी यूजर्स को दिया जा सकता है। हालांकि आगे चलकर OpenAI rate-limited access और flexible pricing जैसी चीजें लागू कर सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: करीब 22 साल बाद बंद हुआ स्काईपे, अब आपके पास क्या हैं विकल्प?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 17 May 2025 at 10:40 IST