अपडेटेड 23 March 2025 at 13:38 IST
जेल में करवटें बदलते रहे सौरभ के कातिल, नशे के लिए तड़प रहा साहिल तो मॉर्फिन इंजेक्शन मांग रही मुस्कान
तंत्र-मंत्र, काला जादू, नशा और मर्डर...मेरठ के सौरभ हत्याकांड की जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जेल में बेचैनी में करवटें ले कट रही सौरभ के कातिलों की रात।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 3 min read

Meerut Saurav Murder Case: मेरठ के दिल दहला देने वाले सौरभ हत्याकांड मामले में उसके कातिलों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। जेल में सौरभ के कातिलों की रात तड़प-तड़प कर गुजर रही है। नशे के शौकीन साहिल और मुस्कान को बैरक में बेचैनी हो रही है, क्योंकि उन्हें नशा नहीं मिल पा रहा। इस बीच वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने साहिल और मुस्कान की काउंसलिंग को लेकर बड़ी जानकारी दी है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल नशे के आदि हैं। उनकी काउंसलिंग नशा छुड़वाने के लिए कराई जा रही है। दोनों जेल में एक दूसरे से बातचीत नहीं कर पा रहे हैं। मुस्कान ने अपनी पैरवी के लिए सरकारी वकील की मांग उठाई, वरिष्ठ जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर सरकारी वकील की मांग की।
मुस्कान की पैरवी नहीं कर रहा परिवार
वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान का परिवार उसकी करतूत से नाराज है। उन्होंने कहा कि परिवार पैरवी नहीं कर रहा। मुस्कान और साहिल के परिवार से अब तक जेल में कोई नहीं आया मुलाकात करने। काउंसलिंग योग और मेडिटेशन के माध्यम से नशा छुड़वाने की तैयारी चल रही है।
मुस्कान के मकान मालिक को मिली पुलिस सुरक्षा
मुस्कान और सौरभ हत्याकांड से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार मामला उस मकान के मालिक ओमपाल से जुड़ा है, जहां मुस्कान ने अपने पति सौरभ की हत्या की थी। मकान मालिक ओमपाल ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उनके मकान पर एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी तैनात कर दिया। अब 24 घंटे पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगा। मामले को लेकर इलाके में चर्चा जारी है, और पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है।
Advertisement
साहिल को शंकर-खुद को पार्वती कहती थी मुस्कान
तंत्र-मंत्र, काला जादू, सफेद पाउडर, अवैध संबंध और मर्डर...यूपी के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पहले जेल के अंदर से खबर आई कि बैरक में हत्यारिन पत्नी मुस्कान और उसका ब्वॉयफ्रेंड साहिल नशे के लिए तड़प रहे हैं। ड्रग्स के बिना जेल में उनका रात काटना मुश्किल हो गया है। वो जेल के अंदर एक साथ रहना चाहते हैं। जेल में पहुंचते ही मुस्कान ने सबसे पहले यही मांग की थी कि दोनों को एक साथ रखा जाए। अब जेल के बाहर से एक खुलासा हुआ है। हत्या के बाद जिस कैब से दोनो घूमने के लिए हिमाचल के कसौल गए थे उसके ड्राइवर ने बताया कि मुस्कान साहिल को भगवान शंकर और खुद को पार्वती बताती थी। कैब चालक ने पुलिस को बताया मुस्कान ने साहिल के लिए जो बर्थडे केक मंगवाया था, उस पर नाम शंकर लिखवाने को कहा था।
इसे भी पढ़ें: साजिश तो शिकायत क्यों नहीं, 17 घंटे की देरी किस लिए...जस्टिस वर्मा के घर मिले 'कैशलोक' में कई अनसुलझे सवाल?
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 23 March 2025 at 13:38 IST