अपडेटेड 19 September 2025 at 08:23 IST

iPhone 17 की दीवानगी! दिल्ली से लेकर मुंबई तक लगी कतारें... रात 12 बजे से मॉल के बाहर खड़े दिखे लोग

iPhone 17 लॉन्च होते ही लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह, दिल्ली और मुंबई में लोग रात 12 बजे से कतार में खड़े होकर नया आईफोन खरीदने का इंतजार करते दिखे।

iPhone 17 Launch
दिल्ली से मुंबई तक iPhone 17 का तूफान | Image: x

iPhone 17 Launch: एप्पल ने आखिरकार अपना iPhone 17 लॉन्च कर दिया है, जिसका लोगों को लंबे समय से इंतजार था। इस फोन को लेकर लोगों में ऐसा क्रेज देखने को मिल रहा है कि एक दिन पहले ही शाम (18 सितंबर) से लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई हैं। दिल्ली और मुंबई में कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईफोन को लेकर लोगों कितना ज्यादा क्रेज है।

दिल्ली में कतारें

दिल्ली के साउथ दिल्ली में स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल, साकेत में लोग iPhone 17 खरीदने के लिए आधी रात 12 बजे से कतार में खड़े हो गए। वसंत कुंज के पास भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां ग्राहक फोन खरीदने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

मुंबई में भी उत्साह

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित Apple शोरूम के बाहर भी सैकड़ों की तादाद में लोग खड़े नजर आए। कुछ लोग 7 से 8 घंटे से इंतजार कर रहे थे, वहीं कई उपभोक्ताओं ने पहले से बुकिंग कर रखी थी। दिलचस्प बात यह रही कि जिनका बुकिंग नहीं हो पाया, वे भी उम्मीद में लाइन में लगे थे कि शायद उन्हें भी iPhone 17 मिल जाए।

क्यों इतनी लंबी लाइनें?

फोन खरीदने के लिए इतनी लंबी लाइन इसलिए लगी है क्योंकि लोग नए आईफोन मॉडल को पाने के लिए उत्साहित हैं। लोगों में iPhone 17 के लिए जबरदस्त उत्साह देखा गया है। वे रात के 12 बजे से ही मॉल के बाहर खड़े हो गए ताकि सुबह फोन लॉन्च होते ही उसे खरीद सकें।

Advertisement

iPhone 17 की कीमत

Apple iPhone 17 Pro की कीमत 1,49,900 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा, iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि iPhone Air की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है।

iPhone 17 के लॉन्च ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत में Apple का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लोगों को इस फोन में सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव इसका नया और आकर्षक कलर वेरिएंट लग रहा है। इसके अलावा लंबा बैटरी बैकअप और बेहतर कैमरा क्वालिटी ने युवाओं से लेकर बिजनेस क्लास तक, हर किसी का ध्यान खींच लिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: किसे मिलेगा धन लाभ, किसे रखना होगा स्वास्थ्य का ध्यान?

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 19 September 2025 at 08:23 IST