अपडेटेड 2 January 2026 at 20:30 IST
Grok AI Controversy: सोशल मीडिया पर खुलेआम अश्लीलता फैला रहा एलन मस्क का एक्स, सरकार ने भेजा नोटिस; कहा- 72 घंटे के अंदर...
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को एक नोटिस जारी किया।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 3 min read

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को एक नोटिस जारी किया, जिसमें IT एक्ट और IT नियमों के तहत कानूनी ड्यू डिलिजेंस में गंभीर कमियों की बात कही गई है।
सरकार ने एक्स कॉर्प को 72 घंटे के अंदर एक एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) भेजने का आदेश दिया है, जिसमें अपनाए गए उपायों, चीफ कंप्लायंस ऑफिसर की भूमिका और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), 2023 के तहत अनिवार्य रिपोर्टिंग के पालन की पूरी जानकारी हो।
मंत्रालय ने जताई चिंता
मंत्रालय ने उन रिपोर्ट्स पर गहरी चिंता जताई है कि X की AI सर्विस "ग्रोक" का इस्तेमाल महिलाओं को टारगेट करके अश्लील, अभद्र और सेक्शुअली एक्सप्लिसिट कंटेंट बनाने और शेयर करने के लिए किया जा रहा है। पत्र में बताया गया है कि यूजर्स ने ग्रोक की AI क्षमताओं का गलत इस्तेमाल करके अपमानजनक तरीके से सिंथेटिक इमेज और वीडियो बनाए हैं, जिससे प्राइवेसी और गरिमा का उल्लंघन हुआ है। MeitY ने चेतावनी दी कि ऐसे काम सेक्शुअल हैरेसमेंट को नॉर्मल बनाते हैं और कानूनी सुरक्षा को कमजोर करते हैं।
MeitY ने कहा कि नियमों का पालन न करने पर IT एक्ट की धारा 79 के तहत सेफ हार्बर का फायदा खत्म हो सकता है और BNS, महिलाओं के अश्लील चित्रण एक्ट और बच्चों को यौन अपराधों से बचाने वाले एक्ट सहित कई कानूनों के तहत दंडात्मक कार्रवाई हो सकती है।
Advertisement
प्रियंका चतुर्वेदी ने की थी शिकायत
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे एक पत्र में, प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सोशल मीडिया, खासकर X पर एक नया ट्रेंड सामने आया है, जहां पुरुष फेक अकाउंट का इस्तेमाल करके महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं और AI ग्रोक फीचर का गलत इस्तेमाल करके उनके कपड़े कम करने और उन्हें सेक्शुअलाइज करने के लिए प्रॉम्प्ट भेज रहे हैं।
सरकार के एक्स को नोटिस भेजने के बाद उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा है, "मैं इस मौके पर माननीय IT मंत्री को मेरे पत्र पर तुरंत ध्यान देने और X प्लेटफॉर्म को इस संबंध में पत्र जारी करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं, क्योंकि AI द्वारा संचालित ग्रोक महिलाओं के बारे में ऐसी आपत्तिजनक सामग्री बना रहा है जो महिलाओं की गरिमा का अपमान करती है और उनकी सहमति का उल्लंघन करती है, और उन्हें इन प्लेटफॉर्म पर चुप करा रही है।"
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 2 January 2026 at 20:30 IST