अपडेटेड 25 May 2025 at 17:12 IST
मात्र 20 हजार रुपये में घर ले आए ये फ्लैगशिप फोन! Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत हुई धड़ाम
Galaxy S24 Ultra के 256GB वैरिएंट पर Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स साइट्स बड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं। आप इस फ्लैगशिप फोन को करीब 20 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 3 min read

Samsung Galaxy S24 Ultra 256GB : अगर आप कम दाम में एक फ्लैगशिप फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो चांद दिखाने वाला Samsung Galaxy S24 Ultra आपके के लिए अच्छा विकल्प है। सैमसंग का यह 200MP कैमरे वाला प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से बेहद कम कीमत में मिल रहा है। Samsung Galaxy S24 Ultra के 256GB वैरिएंट की कीमत फिर से कम हो गई है।
S24 Ultra में शानदार कैमरा सेटअप, बेहतर AI और कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। ये फोन आपको DSLR लेवल की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी का फील दे सकता है। Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स साइट्स ने इसके दाम में बड़ी कटौती की है। Flipkart पर ये फोन ₹88,890 और Amazon पर 88,900 रुपये में मिल रहा है। जिसके साथ कई डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर मिल रहे हैं।
Flipkart पर डिस्काउंट ऑफर
Flipkart पर Samsung Galaxy S24 Ultra 256GB को 1,34,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। कंपनी इसपर 34% तक का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। जिससे इसकी कीमत 88,890 रुपये हो गई है। अगर आपके पास Flipkart Axis Bank Credit Card है, तो अपको 5% का कैशबैक ऑफर अलग से मिल जाएगा। आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में भी घर ला सकते हैं।
Amazon का डिस्काउंट ऑफर
Amazon Galaxy S24 Ultra के 256GB वैरिएंट को करीब 20 हजार रुपये में घर लाने का मौका दे रहा है। अमेजन पर यह फोन 1,34,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। कंपनी ग्राहकों को 34% का सीधा डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 88,900 रुपये हो जाती है। इसके अलावा दूसरे कई ऑफर्स Amazon अपने ग्राहकों को दे रहा है। आपको करीब 26000 से अधिक का कैशबैक ऑफर और बैंक कार्ड्स पर डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में Up to 61,250 रुपये का ऑफ मिल रहा है। अगर आपके पास पुराना फोन है और आपको इस ऑफर की पूरी वैल्यू मिल जाती है तो आप इस फ्लैगशिप फोन को करीब 20 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।
Advertisement
Samsung Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: 6.8-इंच डायनामिक AMOLED 2X
- रिजॉल्यूशन: QHD+ (3088 x 1440 पिक्सल)
- रिफ्रेश रेट: 1-120Hz (अडैप्टिव)
- पीक ब्राइटनेस: 2600 निट्स
- HDR10+ सपोर्ट, गोरिल्ला आर्मर 2 प्रोटेक्शन
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 for Galaxy (4nm) प्रोसेसर
- Octa-core CPU (3.39GHz तक)
- कैमरा: रियर क्वाड कैमरा, 200MP वाइड (f/1.7, OIS, सुपर क्वाड पिक्सल AF)
- 12MP अल्ट्रा-वाइड (f/2.2, 120° FOV)
- 10MP टेलीफोटो (3x ऑप्टिकल ज़ूम, f/2.4)
- 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (5x ऑप्टिकल ज़ूम, f/3.4)
- फीचर्स: 100x स्पेस ज़ूम, AI-बेस्ड जनरेटिव एडिट, नाइटोग्राफी
- फ्रंट कैमरा: 12MP (f/2.2, डुअल पिक्सल AF)
- बैटरी: 5000mAh और फास्ट चार्जिंग के लिए 45W वायर्ड (USB-C 3.2 Gen 1)
- वायरलेस चार्जिंग: 15W, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग 4.5W
- 7 साल के OS और सिक्योरिटी अपडेट
- Galaxy AI फीचर्स: लाइव ट्रांसलेट, सर्कल टू सर्च, नोट असिस्ट, जेनरेटिव फोटो एडिटिंग
- वजन: 232g
- S Pen (बिल्ट-इन, Bluetooth-इनेबल्ड)
- सेंसर: एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, बैरोमीटर
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 May 2025 at 16:47 IST