अपडेटेड 25 May 2025 at 16:09 IST

पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो ने 'रोसेश साराभाई' को किया था कॉपी? अब एक्टर राजेश कुमार ने ऐसे दिया जवाब, VIDEO देख छूट जाएगी हंसी

Rajesh Kumar Video: ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की एक स्पीच बहुत वायरल हो रही है जिसे देख भारतीयों को टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के आइकॉनिक किरदार 'रोसेश साराभाई' की याद आ गई।

Follow : Google News Icon  
Rajesh Kumar Funny Video on Bilawal Bhutto
Rajesh Kumar Funny Video on Bilawal Bhutto | Image: instagram

Rajesh Kumar Video: भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था जिससे पाकिस्तान बौखला गया। उस समय पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने संसद में एक स्पीच दी थी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। उनके बोलने का अंदाज देख भारतीयों को टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के आइकॉनिक किरदार 'रोसेश साराभाई' की याद आ गई थी।

सोशल मीडिया पर जैसे ही बिलावल भुट्टो का ये वीडियो वायरल हुआ, तुरंत ही उनका मजाक उड़ाते हुए मजेदार मीम्स बनने लगे। कुछ लोगों ने भुट्टो को ‘पाकिस्तान का रोसेश’ भी बता दिया। अब इन मीम्स पर 'रोसेश साराभाई' का रोल करने वाले एक्टर राजेश कुमार ने बड़ा मजेदार रिएक्शन दिया है।

बिलावल भुट्टो को 'रोसेश साराभाई' का जवाब

बिलावल भुट्टो ने उस समय अपनी स्पीच में कहा था- “कौन रात के अंधेरे में हमले करते हैं, चोर रात के अंधेरे में हमले करते हैं, बुजदिल रात के अंधेरे में हमले करते हैं, अगर इनमें हिम्मत होती तो सुबह ऐलान-ए-जंग करते”। इसी की कॉपी करते हुए राजेश ने कहा- “कौन रात के अंधेरे में हमले करते हैं, चोर रात के अंधेरे में हमले करते हैं, बुजदिल रात के अंधेरे में हमले करते हैं, अगर इनमें हिम्मत होती तो ये सुबह आते, टिंग टॉग करते और कहते, भाइया आने दो”।

ये कहते ही राजेश हंसने लग जाते हैं। फिर वो वीडियो के अंत में रोसेश साराभाई के स्टाइल में एक कविता भी सुनाते हैं। वो कहते हैं- ‘हवा में है विक्ट्री की अरोमा, जीत गई मोमा, जीत गई मोमा। से हाय टू सेलिब्रेशन एंड टाटा टू ट्रॉमा, जीत गई मोमा, जीत गई मोमा’।

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए राजेश कुमार ने कैप्शन में लिखा है- "पब्लिक डिमांड पर। पाकिस्तान के सम्मानीय रोसेश का वेलकम है।"

बिलावल भुट्टो का नेटिजंस ने खूब उड़ाया मजाक

जबसे बिलावल भुट्टो ने ये स्पीच दी है, तबसे ही वो सोशल मीडिया पर नया मीम मैटेरियल बने हुए हैं। कोई उनका मजाक उड़ाते हुए उन्हें ‘लीजेंड’ बता रहा है तो कोई लिख रहा है- ‘हमारे रोसेश को कॉपी करने की हिम्मत कैसे हुई’।

Advertisement

ये भी पढे़ंः Hera Pheri 3: 'मेरे वकील ने जवाब भेजा...', परेश रावल ने पहले ब्याज समेत लौटाए पैसे, अब बयान जारी कर क्या कहा? यूजर्स बोले- PR गेम

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 25 May 2025 at 16:09 IST