अपडेटेड 26 January 2026 at 23:33 IST

iQOO 15 Ultra: ट्रिगर बटन और 7000mAh बैटरी के साथ आ रहा दमदार गेमिंग फोन, फीचर्स जान उड़ जाएंगे होश

iQOO अपना नया गेमिंग फोन iQOO 15 Ultra फरवरी 2026 में पेश करने जा रहा है। यह फोन खास तौर पर हार्डकोर गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें फिजिकल कंसोल जैसा अनुभव देने के लिए शोल्डर ट्रिगर्स और रिकॉर्ड-तोड़ परफॉर्मेंस चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

iQOO 15 Ultra Launch
iQOO 15 Ultra Launch | Image: social media

iQOO 15 Ultra Launch Date: मोबाइल गेमिंग की दुनिया में हलचल मचाने के लिए iQOO अपना शक्तिशाली स्मार्टफोन iQOO 15 Ultra लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर चुका है। जानकारी के अनुसार, इस फोन को अगले महीने यानी फरवरी 2026 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन मौजूदा iQOO 15 का एक 'अल्ट्रा' अपग्रेड होगा।

गेमिंग में मिलेगा कंसोल जैसा कंट्रोल

iQOO 15 Ultra को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो बिना किसी लैग के हाई-एंड ग्राफिक्स वाले गेम्स का आनंद लेना चाहते हैं। iQOO 15 Ultra की सबसे बड़ी USP इसके किनारों पर दिए गए कैपेसिटिव शोल्डर ट्रिगर्स हैं। ये टच-सेंसिटिव बटन फोन के फ्रेम पर इस तरह फिट किए गए हैं कि लैंडस्केप मोड में गेम खेलते समय उंगलियां उन पर स्वाभाविक रूप से टिक सकें। 

ये ट्रिगर्स न केवल शूटिंग और रेसिंग गेम्स में बेहतर कंट्रोल देंगे, बल्कि इनमें कस्टम मैपिंग की सुविधा भी होगी। इसका मतलब है कि गेमर्स अपनी पसंद के अनुसार इन बटनों को अलग-अलग गेमिंग शॉर्टकट्स के लिए सेट कर सकेंगे। साथ ही, 600Hz टच सैंपलिंग रेट मिलेगा, जिससे पलक झपकते ही रिस्पॉन्स मिलेगा।

एंटी-स्वेट टेक्नोलॉजी से पसीने की समस्या होगी दूर 

iQOO ने इसमें एक एडवांस लीनियर मोटर का इस्तेमाल किया है, जो हर बार ट्रिगर दबाने पर सटीक हैप्टिक फीडबैक (वाइब्रेशन) देती है। इससे यूजर को ऐसा महसूस होगा जैसे वह कोई फिजिकल बटन दबा रहा है। 

Advertisement

इसके अलावा हाथों का पसीना को ध्यान में रखते हुए इसमें  'एंटी-स्वेट एल्गोरिदम' भी दिया गया है। यह फीचर लंबे समय तक गेमिंग के दौरान उंगलियों के पसीने की वजह से होने वाली टच संबंधी दिक्कतों को कम करेगा, जिससे आपकी एक्यूरेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

7000mAh की बैटरी

इंटरनल टेस्टिंग के दौरान इस डिवाइस ने AnTuTu बेंचमार्क पर 45 लाख से ज्यादा का स्कोर हासिल किया है, जो इसे फिलहाल मार्केट के सबसे तेज स्मार्टफोन्स की श्रेणी में खड़ा करता है। इसके पीछे की मुख्य ताकत क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 (Snapdragon 8 Elite Gen 5) चिपसेट है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए इसमें 7,000mAh (या उससे अधिक) की भारी-भरकम बैटरी और 100W से 200W तक की सुपर-फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:  इस नए AI मॉडल ने कर दिया कमाल! अब सिर्फ WhatsApp वॉइस नोट से लगेगा डिप्रेशन का पता, जानें ये नया फीचर

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 26 January 2026 at 23:30 IST