अपडेटेड 16 May 2025 at 16:30 IST
भारत में क्या होगी iPhone 17 Pro Max की कीमत? लॉन्च की तारीख, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए
इस बार iPhone 17 Air भी लॉन्च होने जा रहा है, जो सबसे स्लिम हैंडसेट हो सकता है। इसके अलावा इस सीरीज में 4 मॉडल पेश होने वाले हैं, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max हैं।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 3 min read

Apple iphone 17 Pro Max Price : Apple अपने सबसे नए और बेहतरीन iPhone को पेश करने की तैयारी कर रहा है। iPhone 17 Pro Max, जो सितंबर 2025 में स्टोर पर आएगा, बेहतरीन परफॉरमेंस, कैमरा फीचर्स और डिस्प्ले अपग्रेड का वादा करता है। Apple यूजर को iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार है। Apple सितंबर में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में iPhone 17 लॉन्च करेगा।
Apple की इस सीरीज को लेकर अभी से चर्चा हो रही है। अपकमिंग हैंडसेट को लेकर कई जानकारी भी लीक हो रही हैं। डिस्प्ले तकनीक, कैमरा और प्रोसेसर में सुधारों के साथ iPhone 17 सबसे बड़े अपग्रेड के साथ आने वाला है। खबर है कि इस बार iPhone 17 Air भी लॉन्च होने जा रहा है, जो सबसे स्लिम हैंडसेट हो सकता है। इसके अलावा इस सीरीज में 4 मॉडल पेश होने वाले हैं, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और लाइनअप में एक बिल्कुल नया जोड़ - iPhone 17 Air होगा।
डिजाइन और डिस्प्ले में क्या नया है?
AI-पावर्ड फीचर्स के साथ यह डिवाइस अपनी रिलीज की तारीख से महीनों पहले ही चर्चा में आ गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन होगी, जिसकी पिक्सल डेनसिटी लगभग 458 PPI और 2868 x 1320 पिक्सल का रिजॉल्यूशन हो सकता है।
डिस्प्ले में प्रोमोशन तकनीक का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जिसमें रिस्पॉन्सिवनेस और फ्लूइड स्क्रॉलिंग सुनिश्चित करने के लिए 1 Hz और 120 Hz के बीच एक वेरिएबल रिफ्रेश रेट होगा। इसके अलावा एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग और ज्यादा स्क्रैच-रेसिस्टेंट ग्लास भी शामिल हो सकता है, जो फोन के टिकाऊपन को सुनिश्चित करता है। इसके अलावा नया कैमरा मॉड्यूल लेआउट मिल सकता है।
Advertisement
कैमरे में क्या खास है?
इस गैजेट में दो-टोन बैक हो सकता है, जिसमें कैमरा को अलग रंग में दर्शाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैमरे में कई महत्वपूर्ण सुधार किए जाएंगे। iPhone 17 Pro Max में ट्रिपल 48 MP रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 48 MP वाइड-एंगल प्राइमरी लेंस, 48 MP वाला अल्ट्रा-वाइड लेंस और पेरिस्कोप-सक्षम 48 MP टेलीफोटो लेंस शामिल है, जो 5x तक का ऑप्टिकल जूम देता है। iPhone 17 Pro Max में 8K वीडियो को सपोर्ट करने वाले तीन 48 MP के रियर कैमरे और 24 MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है।
भारत में iPhone 17 सीरीज की कीमत
भारत में iPhone 17 सीरीज की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, जबकि टॉप-टियर वेरिएंट 1,64,900 रुपये तक पहुंच सकते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में बेस मॉडल की कीमत 899 USD से शुरू हो सकती है, जबकि दुबई में शुरुआती कीमत करीब AED 3,799 हो सकती है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 16 May 2025 at 16:30 IST