अपडेटेड 20 September 2025 at 23:02 IST

मोबाइल में कवर लगाने से होते हैं ये बड़े नुकसान, क्या आपको मालूम है?

Mobile cover: कई लोग अपने मोबाइल में कवर इसलिए भी नहीं लगाते हैं कि इससे उनके मोबाइल की असली डिजाइन या लूक छिप जाती है। हालांकि, फिर भी अधिकतर लोग मोबाइल कवर का इस्तेमाल करते हैं। वैसे इसके इस्तेमाल पर कोई रोक-टोक नहीं है। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो डिजाइन वाले बैक कवर का भी अपने फोन के लिए इस्तेमाल करते है।

Mobile cover
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Republic


Mobile cover: अकसर हमलोगों ने देखा है कि लोग मोबाइल खरीदते ही उसके लिए कवर भी खरीद लेते हैं। कई लोग मोटे कवर लगाते हैं तो कई लोग पतले कवर लगाते हैं। हालांकि, आपने देखा होगा कई ऐसे भी लोग होते हैं, जो अपने फोन या मोबाइल पर कवर नहीं लगाते गए हैं। वे बिना कवर के ही अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। 
मोबाइल पर कवर लगाना या ना लगाना अपने-अपने पसंद और जरूरत की बात होती है। लेकिन हम यहां कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं, जो यह बताती हैं कि मोबाइल में कवर लगाने के कई नुकसान भी होते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं...


बैटरी खराब होने का डर

हमने हमेशा देखा है कि कई लोग अपने मोबाइल फोन में बैक कवर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, उनकी तैयारी इससे मोबाइल की सुरक्षा की ही होती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मोबाइल के बैक कवर से फोन को नुकसान भी हो सकता है? जी हां, मोबाइल कवर के इस्तेमाल से फोन को कई नुकसान की भी आशंका होती है। इनमें से एक है, बैटरी का जल्द ही खराब हो जाना।

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कई मोबाइल ऐसे होते हैं, जिनमें बैक कवर लगाने से उनमें हीटिंग की समस्या होती है। बैक कवर के कारण मोबाइल के अंदर की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती है या निकलने में दिक्कत होती है, जिसके कारण मोबाइल की बैटरी खराब होने की ज्यादा आशंका होती है।


वायरलेस सिग्नल और नेटवर्क समस्या

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मोबाइल में बैक कवर लगाने से वायरलेस सिग्नल बाधित होने की भी बात कही जाती है। इसके कारण मोबाइल में नेटवर्क समस्या भी होती रहती है। इससे कॉल पर बात करने या फिर मोबाइल डाटा कनेक्शन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Advertisement


मोबाइल लूक छिपने का डर

कई लोग अपने मोबाइल में कवर इसलिए भी नहीं लगाते हैं कि इससे उनके मोबाइल की असली डिजाइन या लूक छिप जाती है। हालांकि, फिर भी अधिकतर लोग मोबाइल कवर का इस्तेमाल करते हैं। वैसे इसके इस्तेमाल पर कोई रोक-टोक नहीं है। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो डिजाइन वाले बैक कवर का भी अपने फोन के लिए इस्तेमाल करते है। कुल मिलाकर यहां मामला अपने पसंद का होता है।   

ये भी पढ़ें - iPhone 17 की दीवानगी! दिल्ली से लेकर मुंबई तक लगी कतारें... रात 12 बजे से मॉल के बाहर खड़े दिखे लोग

Advertisement

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 20 September 2025 at 23:02 IST