अपडेटेड 10 December 2025 at 18:49 IST
Namaste Noida... इस मॉल में खुल रहा Apple का नया स्टोर, सामने आई झलकियां, एक महीने का किराया उड़ा देगा होश
Noida Apple Store: नोएडा में एप्पल का नया स्टोर खुलने जा रहा है। 11 दिसंबर को इसकी ओपनिंग होगी। इससे पहले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में एप्पल के स्टोर मौजूद हैं। नोएडा में खुलने वाला ये देश में एप्पल का 5वां स्टोर होगा।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

Apple Store in Noida: अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल अपना भारत में एक और स्टोर खोलने के लिए तैयार है। दिल्ली से सटे नोएडा में इस एप्पल स्टोर की लॉन्चिंग कल, 11 दिसंबर को होनी है। नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (DLF Mall of India) में ये एप्पल स्टोर खुलेगा, जो उत्तर प्रदेश का पहला स्टोर होगा। ओपनिंग से पहले इस एप्पल स्टोर की कुछ झलकियां सामने आई हैं।
इससे पहले एप्पल ने भारत में अपने कई स्टोर खोले हैं। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे में एप्पल स्टोर खुल चुके हैं। अब नोएडा में इसकी ओपनिंग से ये देश का 5वां एप्पल स्टोर होगा।
दिल्ली-NCR में खुलेगा दूसरा स्टोर
नोएडा के फेमस DLF मॉल ऑफ इंडिया में iPhone बनाने वाली एप्पल का ये स्टोर बुधवार, 11 दिसंबर को ओपन होने जा रहा है। ये दिल्ली-NCR में ये कंपनी का दूसरा स्टोर होगा। नोएडा के अलावा दिल्ली के साकेत में भी एप्पल का एक स्टोर पहले से मौजूद है।
कंपनी देगी करोड़ों में किराया
DLF मॉल में स्थित यह स्टोर 8,240.78 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये एप्पल ने इसे 11 साल की लीज पर लिया है। इसका किराया जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। बताया जा रहा है कि DLF मॉल में इस एप्पल स्टोर का कुल किराया लगभग 65 करोड़ रुपये होगा।
Advertisement
मिली जानकारी के अनसुार एप्पल ने मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर छह यूनिट लीज पर ली हैं। हर महीने का किराया 263.15 रुपये प्रति वर्ग फुट है। हर महीने का किराया करीब 45.3 लाख रुपये होगा, जिसका मतलब है कि सालाना किराया लगभग 5.4 करोड़ रुपये होगा। 11 साल की पूरी अवधि के लिए किराया करीब 65 करोड़ रुपये होगा। हर तीन साल में किराए में 15% की बढ़ोतरी भी की जाएगी।
80 से ज्यादा प्रशिक्षित एक्सपर्ट रहेंगे मौजूद
एप्पल के इस नोएडा स्टोर में 80 से अधिक प्रशिक्षित एक्सपर्ट मौजूद होंगे और ये ग्राहकों को एप्पल की सभी डिवाइस iPhone, एप्पल वॉच, iPad और Mac के बारे में सारी जानकारियां देंगे। इस स्टोर में ग्राहकों को एप्पल की प्रीमियम सेवाओं का एक्सपीरियंस मिलेगा, जिसमें डिवाइस को कस्टम सेटअप करने से लेकर एंड्रॉयड से iOS में आसानी से स्विच करने में मदद, Apple Trade-In के माध्यम से पुरानी डिवाइस एक्सचेंज और EMI सुविधा शामिल हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 December 2025 at 18:11 IST