अपडेटेड 25 January 2026 at 23:52 IST
Aadhaar Update: बिना फॉर्म और डॉक्यूमेंट के बदल सकता है आपके आधार का मोबाइल नंबर, बस 5 मिनट में होगा काम
आधार कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। इस पहल से उन करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी जिन्हें अपना आधार लिंक करने या नंबर अपडेट करने के लिए आधार केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ते थे।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

Aadhaar Update : आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर बदलना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने आधार धारकों के लिए ऐसी सुविधा शुरू की है, जिसमें बिना किसी फॉर्म और डॉक्यूमेंट के सिर्फ बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) के जरिए मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस नजदीकी पोस्ट ऑफिस या IPPB एक्सेस प्वाइंट पर जाना है और कुछ ही मिनटों में काम पूरा हो जाएगा।
कितना लगेगा शुल्क?
इस सुविधा के लिए IPPB की तरफ से सिर्फ मामूली सा शुल्क लिया जाता है। कोई छिपा हुआ चार्ज नहीं है और न ही फोटो खिंचवाने या घंटों इंतजार करने की जरूरत। सीधे शब्दों में कहें तो अब आधार में मोबाइल नंबर बदलना उतना ही आसान हो गया है, जितना किसी दुकान से रिचार्ज कराना। डिजिटल इंडिया का ये छोटा सा बदलाव, आम लोगों के लिए काफी बड़ा सुकून लेकर आया है।
आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका
सबसे पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या IPPB सेंटर पर जाएं। वहां कर्मचारी को बताएं कि आपको आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करना है। इसके लिए कोई फॉर्म नहीं भरना, कोई दस्तावेज नहीं देना है, यहां तक कि पुराने मोबाइल नंबर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
आपको सिर्फ दो जानकारी देनी होगी-
Advertisement
- अपना आधार नंबर
- नया मोबाइल नंबर
फिंगरप्रिंट से होगी पहचान
इसके बाद कर्मचारी आपसे बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा या उंगली रखने को कहेगा। जैसे ही आपका फिंगरप्रिंट आधार डेटाबेस से मैच होगा, आपकी पहचान कन्फर्म हो जाएगी और ई-केवाईसी तुरंत पूरी हो जाएगी।
SMS मिलते ही हो जाएगा अपडेट
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन सफल होते ही आपका नया मोबाइल नंबर सिस्टम में दर्ज हो जाएगा। कुछ ही समय में नए नंबर पर कन्फर्मेशन SMS आ जाएगा। इसका मतलब है कि अब भविष्य में सभी OTP, सरकारी योजनाओं और बैंकिंग सेवाओं के मैसेज इसी नए नंबर पर आएंगे।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 January 2026 at 23:52 IST