अपडेटेड 22 September 2025 at 19:05 IST
Zubeen Garg: जुबीन गर्ग को वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में दी जाएगी श्रद्धांजलि, BCCI ने क्यों लिया ये फैसला?
Zubeen Garg: सैकिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में जुबीन को श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं, बॉलीवुड की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल भी इस ओपनिंग सेरेमनी में अपनी प्रस्तुति देंगी। यहां बता दें कि 30 सितंबर से ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का आगाज हो रहा है। गुवाहाटी में हो रहे इस पहले मुकाबले में भारत और श्रीलंका के बीच मैच होगा।
- खेल समाचार
- 3 min read

Zubeen Garg: बॉलीवुड सिंगर और 'असम की आवाज' के रूप में फेमस जुबीन गर्ग को सम्मान देने के लिए BCCI ने खास तैयारी की है। मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फैसला किया है कि वह, जुबीन गर्ग के निधन पर उनके सम्मान में गुवाहाटी में वर्ल्ड कप के ओपनिंग सेरेमनी के दौरान एक कार्यक्रम करेगी, जिसमें जुबीन को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
मालूम हो कि फेमस सिंगर जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में असामयिक निधन हो गया था। वे वहां नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए गए थे। वहां स्कूबा डाइविंग के दौरान 52 वर्षीय जुबीन का निधन हो गया था। शुरुआती जांच में बताया गया कि उनको सांस लेने में दिक्कत हुई थी। हालांकि, इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं और आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सिंगर के निधन पर बॉलीवुड, म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ उनके चाहने वालों और खासकर के उनके गृह राज्य असम में शोक की लहर है। 23 सितंबर को राजकीय सम्मान के साथ जुबीन का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वर्ल्ड कप के ओपनिंग सेरेमनी जुबीन के लिए 40 मिनट का कार्यक्रम
मिली जानकारी के अनुसार, BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि जुबीन के निधन से असम में गहरा शोक है। वह सम्मान के हकदार हैं। इसी कारण असम क्रिकेट एसोसिएशन और BCCI ने सिंगर जुबीन गर्ग के लिए 40 मिनट का एक स्पेशल प्रोग्राम रखा है। यह कार्यक्रम गुवाहाटी में ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के उद्घाटन समारोह में होगा।
सैकिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में जुबीन को श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं, बॉलीवुड की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल भी इस ओपनिंग सेरेमनी में अपनी प्रस्तुति देंगी। यहां बता दें कि 30 सितंबर से ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का आगाज हो रहा है। गुवाहाटी में हो रहे इस पहले मुकाबले में भारत और श्रीलंका के बीच मैच होगा।
Advertisement
10 बीघा जमीन में बनेगा सिंगर जुबीन गर्ग का स्मारक - असम कैबिनेट
रविवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गायक जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार को लेकर बड़ी जानकारी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने सिंगर के लिए 10 बीघा जमीन में स्मारक बनाने की भी बात कही थी। सीएम हिमंता ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, "जुबीन गर्ग के परिवार के साथ विचार-विमर्श के बाद, असम कैबिनेट ने गुवाहाटी के पास कमरकुची में 10 बीघा जमीन के आवंटन को मंजूरी दे दी है, जहां हमारे प्रिय जुबीन का 23 सितंबर को अंतिम संस्कार किया जाएगा।"
असम कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार 23 सितंबर, 2025 को किया जाएगा। राजकीय शोक 23 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। परिवार के साथ चर्चा के बाद, जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार करने और कामरूप के कमरकुची उत्तरी क्षेत्र के गांव, हातिमुरा में 10 बीघा जमीन पर उनका स्मारक बनाने का निर्णय लिया गया है। वहीं, जुबीन गर्ग की अस्थियां जोरहाट ले जाई जाएंगी और वहां ऐतिहासिक शहर से उनके जुड़ाव के सम्मान में एक स्मारक बनाया जाएगा।
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 22 September 2025 at 19:05 IST