अपडेटेड 11 March 2024 at 17:33 IST

WPL Playoffs Scenario: बीच मझधार में फंसी RCB, सफर खत्म या पिक्चर अभी बाकी? समझें पूरा समीकरण

WPL 2024 Playoff में 2 टीमें जगह पक्की कर चुकी हैं। ऐसे में RCB हर हाल में प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी चाहेगी। प्लेऑफ के लिए क्या होगा RCB का समीकरण

Follow : Google News Icon  
WPL Playoffs Scenario
WPL Playoffs Scenario | Image: X/ RCB

WPL Playoffs Scenario: वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस सीजन में कुल 22 मुकाबले खेले जाने हैं। जैसे-जैसे टूर्नामेंट अपने आखिरी दौर की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों की पिक्चर साफ होती  जा रही है।

लेकिन इन सबके बीच एक टीम है जिसको फैंस चाहते हैं कि हर हाल में प्लेऑफ केलिए क्वॉलिफाई करे। ये टीम है स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी। डब्लूपीएल 2024 के प्लेऑफ में अभी तक दो टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। ऐसे में आरसीबी हर हाल में प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी चाहेगी। आरसीबी के प्लेऑफ में खेलने के लिए क्या है पूरा समीकरण, आइए जानते हैं-

क्या है पॉइंट टेबल का हाल?

डब्लूपीएल 2024 की ताजा प्वाइंट टेबल की बात करें तो इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स सबसे ज्यादा 10 अंक के साथ टॉप पर है। वहीं मुंबई इंडियंस के भी 10 अंक हैं लेकिन वो अपने नेट रन रेट के चलते दूसरे स्थान पर है। तीसरे नंबर पर आरसीबी है जो 7 मैचों में से 3 मैच जीत चुकी है और टीम के 6 अंक हैं। यूपी वॉरियर्स की टीम सात मैचों में से 3 मैच जीतकर 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल पर चौथे स्थान पर है। गुजरात जायंट्स अभी तक 6 मैचों में से सिर्फ 1 ही मैच जीत पाई है, और टीम के पास 2 अंक है। गुजरात की टीम अब प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है। यानी प्लेऑफ के लिए अब असली भिड़ंत आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच है। इन दोनों में से कोई भी टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है। लेकिन इन सब के बीच आरसीबी को एक बात का फायदा मिल सकता है और वो है नेट रन रेट का।

WPL 2024 Point Table: X/ WPL

आरसीबी का प्लेऑफ के लिए क्या होगा समीकरण?

आरसीबी अगर अपना अगला मैच जीत जाती है जो कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 मार्च को दिल्ली में है, तो उसके लिए काफी हद तक संभावना रहेगी कि वे प्लेऑफ में पहुंच जाए। वहीं यूपी वॉरियर्स का अगला मुकाबला गुजरात जायंट्स है। यूपी को न केवल जीत दर्ज करनी है, ​बल्कि गुजरात जायंट्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी ताकि टीम का नेट रन रेट आरसीबी से ज्यादा हो जाए। क्योंकि पॉइंट टेबल पर आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के अंक बराबर हैं। लेकिन नेट रन रेट के मामले में आरसीबी यूपी वॉरियर्स से मजबूत स्थिति में है। आरसीबी का नेट रन रेट +0.027 है। वहीं यूपी वॉरियर्स का -0.365 है।

Advertisement
RCB Team: X/ WPL

अगर यूपी वॉरियर्स की टीम गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपना मैच जीत जाती है और आरसीबी अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार जाती है तो यूपी की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं अगर आरसीबी भी अपना मैच जीत जाती है तो फिर यूपी वॉरियर्स को न केवल जीत चाहिए होगी, बल्कि बड़ी जीत चाहिए होगी।  

आरसीबी के सामने होगी मुंबई इंडियंस की चुनौती 

आसीबी को अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस से 12 मार्च को दिल्ली में खेलना है। मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंच तो चुकी है, लेकिन उसकी कोशिश होगी कि लीग स्टेज का समापन टॉप पर रहते हुए करे। जो तीन टीमें प्लेऑफ में पहुंचती है, उसमें से नंबर एक की टीम सीधे फाइनल में जाती है और बाकी दो टीमों के लिए एलिमिनेटर होता है, जो टीम उस मैच को जीतती है, वो फाइनल में जाती है। यानी आरसीबी से होने वाला मुकाबला मुंबई इंडियंस की टीम कतई हल्के में नहीं लेना चाहेगी। 

Advertisement

यह भी पढ़ें- WPL 2024: RCB को हरा प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, पॉइंट टेबल पर नंबर-1 दिल्ली - Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 11 March 2024 at 17:33 IST