अपडेटेड 5 March 2024 at 10:33 IST

Ellyse Perry के छक्के से BCCI का हुआ भारी नुकसान, चकनाचूर हुआ 10 लाख के कार का ग्लास, वीडियो वायरल

Ellyse Perry: ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी एलिस पेरी के एक शॉट से बीसीसीआई का भारी नुकसान हो गया। ग्राउंड पर मौजूद डिस्प्ले कार का शीशा चकनाचूर हुआ।

Follow : Google News Icon  
Ellyse Perry
पेरी के सिक्स से टूटा कार का शीशा | Image: JioCinema (Screengrab)

Ellyse Perry shatters Car Window: WPL 2024 के 11वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना यूपी वॉरियर्स से हुआ। इस सीजन बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये आखिरी मुकाबला था। RCB ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और UPW को 23 रन से हराकर सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने विरोधी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। पहले कप्तान स्मृति मंधाना ने यूपी के बॉलरों को तोड़ा और इसके बाद स्टार बल्लेबाज एलिस पेरी ने एक शॉट से कार का शीशा ही तोड़ दिया।

ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी एलिस पेरी के एक शॉट से बीसीसीआई का भारी नुकसान हो गया। ग्राउंड पर मौजूद डिस्प्ले कार का शीशा चकनाचूर हुआ और इसके बाद खिलाड़ियों का रिएक्शन देखने लायक था।

एलिस पेरी का 'शीशा तोड़' सिक्स

सोमवार को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की दो स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और एलिस पेरी का बल्ला खूब बोला। RCB की कप्तान ने 50 गेंदों पर 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े। जब तक मंधाना आक्रामक बल्लेबाजी कर रही थीं तो पेरी आराम से सिंगल-डबल ले रही थी, जैसे ही मंधाना आउट हुईं उन्होंने अपना गियर बदलते हुए प्रहार करना शुरू किया। इस दौरान 19वें ओवर में उन्होंने एक शानदार शॉट खेलकर मैदान के बाहर रखे डिस्प्ले कार का शीशा ही तोड़ दिया।

यूपी वॉरियर्स की स्पिनर दीप्ति शर्मा की गेंद पर एलिस पेरी क्रीज से बाहर निकली और जोरदार प्रहार किया। गेंद सीधे जाकर डिस्प्ले कार पर लगी और उसका ग्लास चकनाचूर हो गया। इसके बाद पेरी का रिएक्शन तेजी से वायरल हुआ। ऐसा लग रहा था मानो उनको एहसास हो चुका था कि इस छक्के से उन्होंने बीसीसीआई का भारी नुकसान कर दिया है।

Advertisement

WPL 2024 में RCB की तीसरी जीत

WPL के दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ये तीसरी जीत है। शुरुआती दो मैच जीतने के बाद स्मृति मंधाना की टीम अगला दोनों मुकाबला हार गई थी। अब उन्होंने एक बार फिर दमदार वापसी करते हुए यूपी वॉरियर्स को हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। 

इसे भी पढ़ें: MS Dhoni के इस पोस्ट से क्यों टेंशन में होंगे कोहली? अगर सच हुई बात तो गेंदबाजों की खैर नहीं

Advertisement


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 5 March 2024 at 07:44 IST