अपडेटेड 12 March 2024 at 09:44 IST
9 चौके, 4 छक्के... दीप्ति शर्मा का धाकड़ प्रदर्शन, पहले हैट्रिक फिर बल्ले से मचाई तबाही
WPL 2024 Deepti Sharma: डब्ल्यूपीएल 2024 में दीप्ति शर्मा का फॉर्म शानदार रहा है। उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक जड़कर इतिहास रचा।
- खेल समाचार
- 2 min read

Deepti Sharma WPL: डब्ल्यूपीएल 2024 के 18वें मैच में यूपी वॉरियर्स का सामना गुजरात जायंट्स से हुआ। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय स्टार महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने शानदार पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया। दीप्ति की ये पारी इसलिए भी खास है क्योंकि एक समय पर उनकी टीम ने महज 35 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और 88 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर यूपी को मैच में बनाए रखा।
गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में भले ही यूपी वॉरियर्स को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन दीप्ति शर्मा ने एक समय पर विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी। उन्होंने 60 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल है।
दीप्ति शर्मा की धाकड़ बैटिंग
डब्ल्यूपीएल 2024 में दीप्ति शर्मा का फॉर्म शानदार रहा है। उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक जड़कर इतिहास रचा। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी थी। गुजरात के खिलाफ मैच में दीप्ति ने बल्ले से तबाही मचाई और अकेले लड़ाई लड़कर अंत तक यूपी को मुकाबले में बनाए रखा। हालांकि, उनकी करिश्माई पारी भी टीम के काम नहीं आ सकी और गुजरात ने ये मैच 8 रन से जीत लिया।
WPL 2024 में दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन
यूपी वॉरियर्स की दीप्ति शर्मा डब्ल्यूपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने 8 पारियों में 98.33 की औसत से 295 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो दीप्ति ने 21.70 की बेहतरीन एवरेज से 10 विकेट चटकाए हैं।
Advertisement
रोचक हुआ प्लेऑफ का समीकरण
डब्ल्यूपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब एक स्थान के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच लड़ाई है। हालांकि, इस रेस में स्मृति मंधाना की टीम आगे है क्योंकि उनका नेट रनरेट दोनों से बेहतर हैं। RCB अगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी मैच जीत जाती है तो वो प्लेऑफ में अपनी टिकट कन्फर्म कर लेंगे।
इसे भी पढ़ें: WPL 2024: प्लेऑफ में RCB बना पाएगी जगह या कोई और मारेगा बाजी? यहां समझें पूरा समीकरण
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 March 2024 at 08:11 IST