अपडेटेड 25 November 2024 at 20:16 IST

वर्ल्ड चेस चैंंपियनशिप: डिंग लिरेन ने गुकेश को पहले मुकाबले में हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप में चीन के मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन से हारने के बाद बयान दिया है।

Follow : Google News Icon  
world chess championship ding liren defeats gukesh in first match
डी गुकेश | Image: X/@FIDE_chess

Chess News: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को बाजी के बीच में गैर जरूरी ढंग से जटिल बनाना भारी पड़ा, जिससे चीन के मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप के बेहद दबाव वाले पहले मुकाबले में सोमवार को उन्हें हरा दिया।

काले मोहरों से खेलते हुए लिरेन ने 14 बाजियों के मुकाबले में शुरुआती बढ़त बना ली है। ये मुकाबले दिसंबर के मध्य तक चलेंगे।

गुकेश ने पहले मुकाबले के बाद कहा- 

ये होता है। ये लंबा मैच है। मैने लिरेन से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद की थी। हमें आगे बहुत खेलना है और ये काफी रोमांचक होने वाला है।

काले मोहरों से खेलते हुए जीतने से लिरेन को 25 लाख डॉलर ईनामी राशि के मुकाबले में पूरे अंक ही नहीं बल्कि मनोवैज्ञानिक बढत भी मिल गई। सबसे पहले 7.5 अंक तक पहुंचने वाला खिलाड़ी विजेता होगा।

Advertisement

विश्व चैंपियन के सबसे युवा चैलेंजर 18 वर्ष के गुकेश ने शुरूआत में ही राजा के आगे वाले प्यादे को दो घर चलकर गलती कर दी। इस तरह की चाल आक्रामक तेवर जताती है और लिरेन ने इसका जवाब ‘फ्रेंच डिफेंस’ से दिया।

गुकेश ने कहा- 

Advertisement

मैं नर्वस था, लेकिन खेल शुरू होने के बाद सहज हो गया लेकिन फिर लय खो दी।’

गुकेश ने वही रणनीति अपनाई जो विश्वनाथन आनंद ने 2001 में स्पेन के एलेक्सी शिरोव के खिलाफ पहला विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने के समय अपनाई थी। गुकेश को 12वीं चाल तक आधे घंटे का फायदा था, लेकिन 8 चाल बाद लिरेन को अतिरक्त मिनट मिले जिससे साबित हो गया कि शुरुआत की अपनी दिक्कत से वो उबर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके 42 चालों में जीत दर्ज की।

लिरेन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 

मैंने लंबे समय से एकल क्लासिकल मैच नहीं जीता है, लेकिन आज जीतने में कामयाब रहा। मैं खुशकिस्मत रहा क्योंकि मैं दो बार चूका।

उन्होंने कहा ,‘‘ पहले मुकाबले में वह शुरूआत में नर्वस था लिहाजा मैने कुछ अलग किया जो लंबे समय से नहीं किया था और यह रणनीति कारगर रही ।’’

ये भी पढ़ें- Kohli से पंगा लेने वाले खिलाड़ी का IPL से पत्ता होगा साफ? मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं दिया भाव

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 25 November 2024 at 20:16 IST