sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 20:09 IST, November 25th 2024

Kohli से पंगा लेने वाले खिलाड़ी का IPL से पत्ता होगा साफ? मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं दिया भाव

भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से पंगा लेने वाले एक खिलाड़ी को IPL मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने नजरअंदाज कर दिया है। उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
afghanistan pacer naveen ul haq goes unsold at ipl mega auction
कोहली से पंगा लेने वाले खिलाड़ी को नहीं मिला भाव | Image: X

IPL Mega Auction: दुनिया का हर क्रिकेटर IPL में खेलना चाहता है और ऐसा हो भी क्यों ना, IPL दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय T20 लीग जो है। आपको जानकर हैरानी होगी कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में दुनिया के 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन सिर्फ 577 को शॉर्टलिस्ट किया गया। 

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के दिग्गज खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में उतरे। वहीं ऑक्शन में एक ऐसा खिलाड़ी भी उतरा, जिसने 2022 सीजन में कोहली से पंगा लिया था और अब उसके IPL से पत्ता साफ होने की नौबत आ गई है। दरअसल उसे IPL मेगा ऑक्शन में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है। 

नहीं बिका कोहली से पंगा लेने वाला खिलाड़ी

दरअसल हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक की, जिन्हें IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने नजरअंदाज कर दिया है। नवीन-उल-हक ने मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए रखा था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई। यहां तक कि उनकी अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उनके लिए RTM का इस्तेमाल नहीं किया। 

25 वर्षीय नवीन-उल-हक पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तरफ से खेले थे, लेकिन 2025 सीजन के लिए LSG ने उन्हें टीम में नहीं रखा और रिलीज कर दिया। LSG ने 2024 मिनी ऑक्शन में नवीन को 50 लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन नवीन ने इस बार मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइज ही 2 करोड़ रखा। 

कोहली से हो गया था पंगा

बता दें कि 2022 IPL सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच हुए मैच में नवीन-उल-हक (Naveen-Ul-Haq) ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से पंगा लिया था। मैच खत्न होने के बाद जब खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो नवीन ने कोहली (Kohli) को उल्टा-सीधा कहा था। कोहली (Kohli) के साथ बदमीजी की जुर्रत करने के बाद सोशल मीडिया पर ही नहीं, बल्कि स्टेडियम पर भी फैंस ने नवीन की जमकर क्लास लगाई थी। खैर फिर 2023 वनडे वर्ल्ड कप में नवीन (Naveen) ने खुद कोहली से माफी मांग ली थी। 

नवीन-उल-हक के IPL करियर की बात करें तो उन्होंने 18 IPL मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 25 विकेट दर्ज हैं। 

ये भी पढ़ें- 5,25 करोड़ में इस खिलाड़ी को खरीदते ही RCB के टेबल पर क्यों पहुंचे MI के मालिक आकाश अंबानी? ये वजह

अपडेटेड 20:09 IST, November 25th 2024