अपडेटेड 7 September 2024 at 17:35 IST

'इन दोनों ने देशद्रोह किया', विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर बरसे WFI चीफ संजय सिंह; किए बड़े खुलासे

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के मौजूदा अध्यक्ष संजय सिंह विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने दोनों पहलवानों को देशद्रोही बता दिया है।

Follow : Google News Icon  
WFI Chief Sanjay Singh lashed out at Vinesh Phogat and Bajrang Punia
विनेश और बजरंग पर जमकर बरसे WFI अध्यक्ष संजय सिंह | Image: ANI/X

Sanjay Singh Attack on Vinesh Phogat and Bajrang Punia : भारत के दो ओलंपियन पहलवानों ने राजनीति में एंट्री कर ली है। विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) और बजरंग पूनिया ( Bajrang Punia ) ने कांग्रेस के साथ अपना राजनीतिक सफर शुरू किया है। इन दोनों भारतीय पहलवान (Wrestler) शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस ( Congress ) में शामिल हुए।

पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद दोनों को कांग्रेस ( Congress ) की ओर से बड़ी जिम्मेदारी भी गई है। विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) को जहां चुनावी मैदान में उतारा गया है तो वहीं बजरंग (Bajrang) को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन बनाया गया है। विनेश जुलाना से हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) लड़ेंगी। इन दोनों पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ मोर्चा खोला था और अब दोनों के राजनीति में आने के बाद काफी बवाल हो रहा है। बीजेपी ( BJP ) तो इस पर सवाल उठा ही रही है, लेकिन WFI के मौजूदा अध्यक्ष संजय सिंह (Sanjay Singh) तो विनेश (Vinesh) और बजरंग (Bajrang) पर बरस गए हैं। 

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने दोनों पहलवानों पर जमकर हमला बोला है। विनेश और बजरंग के कांग्रेस पार्टी में जाने के बाद आग बबूला हुए संजय सिंह ने दोनों पहलवानों को देशद्रोही बता दिया है। WFI चीफ का दो टूक कहना है कि विनेश और बजरंग की वजह से भारतीय कुश्ती को भारी नुकसान उठाना पड़ा है वहीं उन्होंने विनेश और बजरंग को लेकर कई खुलासे भी किए हैं। 

ये भी पढ़ें- मशहूर पंजाबी सिंगर Karan Aujla पर LIVE शो के दौरान हमला, गुस्से में बोले- सीधे आमने-सामने... VIDEO

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 7 September 2024 at 17:34 IST