sb.scorecardresearch

Published 16:57 IST, September 7th 2024

मशहूर पंजाबी सिंगर Karan Aujla पर LIVE शो के दौरान हमला, गुस्से में बोले- सीधे आमने-सामने... VIDEO

पंजाब के मशहूर सिंगर करण औजला पर लाइव शो के दौरान हमला हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
attack on famous punjabi singer karan aujla during live concert
करण औजला पर चलते शो में हुआ हमला | Image: X

Attack on Karan Aujla: अभी हाल ही पंजाब (Punjab) के मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के कनाडा वाले घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया था कि अब एक और जाने-माने पंजाबी गायक करण औजला (Karan Aujla) पर हमला हुआ है। 

मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला (Karan Aujla) पर लाइव शो (LIVE Show) के दौरान हमला हुआ है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सनसनी मचा दी है। दरअसल करण औजला (Karan Aujla) ने कल यानि शुक्रवार, 6 सितंबर को लंदन (London) में एक लाइव कंसर्ट (LIVE Concert) किया था। ये वीडियो इसी कंसर्ट का बताया जा रहा है। 

जूता फेंक कर मारा गया

दरअसल लंदन में इस LIVE कंसर्ट के दौरान प्रशंसकों की भीड़ में से एक जूता फेंका गया, जो करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर आकर लगा। फैन की इस हरकत पर करण औजला (Karan Aujla) आग बबूला हो गए। उन्होंने तुरंत गाना रोक दिया और ऐसी घिनौनी हरकत करने वाले को सामने आने के लिए कहा। उन्होंने चुनौती दी कि अगर किसी को इतनी दिक्कत है तो सामने आए। सीधे आमने-सामने बात करे। मैं स्टेज पर खड़ा हूं।

करण औजला (Karan Aujla) ने इसके साथ ही कहा कि वो इतना बुरी भी नहीं गा रहे थे कि उनके ऊपर जूता फेंका जाए। करण औजला (Karan Aujla) ने कहा- 

अगर आपको मुझसे कोई समस्या है तो सीधे स्टेज पर आकर बात करो। 

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों ने बाद में जूता फेंकने वाले को ढूंढ लिया और उसे पकड़कर बाहर ले गए। करण औजला की सुरक्षा को भी पुख्ता किया गया।

पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने की आलोचना

इस पूरे मामले की अब निंदा की जा रही है। मशहूर पंजाबी गायक और लेखक जसबीर जस्सी (Jasbir Jassi) ने इसकी आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा-

करियर के पीक पर चल रहे करण औजला पर लाइव शो के दौरान जूता फेंकने की घटना की जितनी निंदा की जाएगी उतनी कम है, लेकिन ये घिनौना काम किसी चाहने वाले का नहीं हो सकता। ऐसी हरकत करने वाला जरूर किसी साजिश के तहत आया होगा, जो चाहता होगा कि करण औजला का नकारात्मक प्रचार किया जाए। 

बता दें कि करण औजला (Karan Aujla) ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की बैड न्यूज फिल्म का एक गाना गाया है, जो धूम मचा रहा है। 'तौबा-तौबा' नाम के इस गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। करण औजला (Karan Aujla) ने सिर्फ ये गाना गाया नहीं है, बल्कि लिखा भी है और म्यूजिक भी दिया है। आपको बता दें कि करण औजला वहीं सिंगर हैं, जिनका नाम पंजाब के नामचीन सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में आया था। करण औजला (Karan Aujla) ज्यादातर विदेश में ही रहते हैं और कभी-कभी भारत और पंजाब आते हैं। 

ये भी पढ़ें- विनेश और बजंरग पूनिया को लेकर कांग्रेस ने कर दी बड़ी गलती? बैठे बिठाए BJP को दे दिया चुनावी मुद्दा

Updated 16:57 IST, September 7th 2024